Swiggy IPO: सॉफ्टबैंक को उम्मीद, स्विगी के पब्लिक ऑफर से मिलेगी मोटी मलाई

सॉफ्टबैंक के फाउंडर मासायोशी सन ने कहा है कि फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) अगर IPO लेकर आती है तो इससे अच्छे रिटर्न की उम्मीद लगाई जा सकती है

Goldman Sachs, Morgan Stanley start coverage on Zomato, shares rise

image: गोल्डमैन सैक्स कंपनी ने जारी एक बयान में कहा है कि साल 2024 तक जोमैटो में निवेश लाभदायक होगा. इसकी उच्च दरों और राइडर दक्षता में सुधार होने की उम्मीद है.

image: गोल्डमैन सैक्स कंपनी ने जारी एक बयान में कहा है कि साल 2024 तक जोमैटो में निवेश लाभदायक होगा. इसकी उच्च दरों और राइडर दक्षता में सुधार होने की उम्मीद है.

सॉफ्टबैंक के फाउंडर मासायोशी सन ने कहा है कि फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) अगर IPO लेकर आती है तो इससे अच्छे रिटर्न की उम्मीद लगाई जा सकती है. मासायोशी ने ये बात तब कही है, जब स्विगी की राइवल कंपनी जोमैटो ने हाल में अच्छे शेयर प्राइज पर अपना आईपीओ उतारा है.

बीते महीने जोमैटो (Zomato) ने शेयर बाजार में IPO उतारकर जबरदस्त एंट्री की है. 76 रुपये के इश्यू प्राइस पर 53 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज करते हुए कंपनी ने 1 लाख करोड़ रुपए की वैल्युएशन हासिल की है.

सन ने कहा कि “अगर स्विगी आईपीओ के लिए जाती है, तो मेरा मानना है कि हमें अच्छा रिटर्न देखने को मिलेगा. यह हमारी उम्मीद है.”

स्विगी ने जानकारी दी कि बीते महीने उसे सॉफ्ट बैंक से 9345 करोड़ रुपए की फंडिंग हासिल हुई है. इसके चलते फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म की मार्केट वैल्यू बढ़कर 41125 करोड़ रुपए हो गई है. हालांकि कंपनी ने अभी तक अपने आईपीओ को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है.

स्विगी वर्तमान में 15 लाख ऑर्डर रोजाना हासिल कर रहा है. प्लेटफॉर्म के पास 2 करोड़ मासिक एक्टिव यूजर्स है. स्विगी के साथ 1.2 लाख रेस्टोरेंट पार्टनर्स और 2 लाख डिलीवरी पार्टनर हैं.

सन ने ये भी कहा कि स्विगी खाने के साथ साथ दूसरे सामानों की डिलीवरी के बिजनेस में उतर आया है. बीते एक साल में उसको प्रतिदिन मिलने वाले ऑर्डरों की संख्या में 2.5 गुना का इजाफा भी हुआ है. जबकि कंपनी का रेवेन्यू भी बीते एक साल में 2.8 गुना बढ़ा है.

Published - August 11, 2021, 05:31 IST