मजबूत तिमाही नतीजों से सन फार्मा के शेयरों को मिला तेजी का डोज

BSE पर सन फार्मा के शेयर 10.06% की तेजी के साथ 774 रुपये पर बंद हुए. इनमें 70.75 रुपये की तेजी दर्ज की गई है.

Aurobindo Pharma Stocks News, Aurobindo Pharma-Cronus deal, Aurobindo Pharma Stocks update, stock recommendation, stock market news, Aurobindo Pharma Stocks News: Aurobindo Pharma Stocks jumps after the announcement of cancellation of deal with Cronus

image: Unsplash, Aurobindo Pharma Stocks News: अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) ने हालांकि इस समझौते को रद्द करने की वजह का खुलासा नहीं किया है.

image: Unsplash, Aurobindo Pharma Stocks News: अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) ने हालांकि इस समझौते को रद्द करने की वजह का खुलासा नहीं किया है.

जून तिमाही (Q1FY22) के लिए कंपनी के मजबूत नतीजों की रिपोर्ट के बाद सन फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्रीज (Sun Pharma) के शेयर शुक्रवार को इंट्रा-डे ट्रेड में BSE पर 10% से अधिक की तेजी के साथ 4 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गए फार्मा कंपनी  ने 30 जुलाई को Q1FY22 को समाप्त तिमाही में 1,444.1 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 1,655.6 करोड़ रुपये था. BSE पर सन फार्मा के शेयर 10.06% की तेजी के साथ 774 रुपये पर बंद हुए. इनमें 70.75 रुपये की तेजी दर्ज की गई है.

कंपनी का राजस्व साल-दर-साल (YoY) 7,582.5 करोड़ रुपये के मुकाबले 28.2% बढ़कर 9,669.4 करोड़ रुपये हो गया. EBITDA (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई) 53.3% बढ़कर 2,821 करोड़ रुपये बनाम 1,840.6 करोड़ रुपये थी और मार्जिन 24.3%, YoY के मुकाबले 29% ऊपर था.

प्रबंधन ने कहा है कि कंपनी ने एक मजबूत Q1 देखा, जो मजबूत मुख्य व्यवसाय विकास, कम आधार और कोविड उत्पादों की कुछ बिक्री के संयोजन से प्रेरित था. प्रबंधन पिछले साल की चौथी तिमाही की तुलना में सभी व्यवसायों में चौतरफा विकास से उत्साहित है.

सन फार्मा के प्रबंध निदेशक दिलीप सांघवी ने कहा, “हम अपने समग्र व्यवसाय को बढ़ाने और साथ ही साथ अपने वैश्विक विशेषता पोर्टफोलियो को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखते हैं. अमेरिका और कनाडा के लिए हाल ही में विनलेवी का लाइसेंस इस दिशा में एक कदम आगे है. दोपहर 3:27 पर कंपनी के शेयर शेयर 774.75 पर कारोबार कर रहे थे, जो 10.17% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. इंट्राडे आधार पर इसने 780.10 रुपये का उच्च स्तर बनाया.

Published - July 30, 2021, 04:12 IST