Q2 Results: सन फार्मा का नेट प्रॉफिट 12.92% बढ़कर ₹2,047.01 करोड़ पहुंच गया

Sun Pharma Earnings: सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 9,625.93 करोड़ रुपये रहा, जो सालभर पहले की इसी अवधि में 8,553.13 करोड़ रुपये था

sun pharma industries reports 13 percent net profit in q2

तिमाही नतीजे सामने आने के बाद सन फार्मा के स्टॉक्स मंगलवार को NSE पर 2.15 अंक या 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए

तिमाही नतीजे सामने आने के बाद सन फार्मा के स्टॉक्स मंगलवार को NSE पर 2.15 अंक या 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए

दवा क्षेत्र की बड़ी कंपनी सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज (Sun Pharma Industries) का चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 12.92 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,047.01 करोड़ रुपये पहुंच गया. कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में इसे 1,812.79 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 9,625.93 करोड़ रुपये रहा, जो सालभर पहले की इसी अवधि में 8,553.13 करोड़ रुपये था. तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे और आमदनी में क्रमशः 41.8 फीसदी की बढ़त और एक पर्सेंट गिरावट देखने को मिली.

EBIDTA भी सालाना आधार पर 19.9 प्रतिशत की मजबूती के साथ 2,630 करोड़ रुपये रहा. मार्जिन 170 बेसिस पॉइंट बढ़कर 27.3 फीसदी रही.

तिमाही नतीजे सामने आने के बाद सन फार्मा के स्टॉक्स मंगलवार को NSE पर 2.15 अंक या 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए.

Published - November 2, 2021, 07:33 IST