जून तिमाही में सन फार्मा का नेट प्रॉफिट 1,444.17 करोड़ हुआ

सन फार्मा ने पहली तिमाही में मुनाफा कमाया है. कंपनी ने 30 जून तक की स्थिति जारी करते हुए 1,444.17 करोड़ का प्रॉफिट होने की जानकारी दी है

Glenmark Life Sciences IPO, Glenmark Life Sciences IPO details, glenmark IPO share allotment status, BSE, NSE

image: Pixabay, कंपनी के सार्वजनिक प्रस्ताव को 29 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन इसे 44.17 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.

image: Pixabay, कंपनी के सार्वजनिक प्रस्ताव को 29 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन इसे 44.17 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.

कोविड महामारी के दौरान नुकसान में चल रही फार्मास्युटिकल कंपनी सन फार्मा (sun pharma) ने फाइनेंशियल ईयर 2021-22 की पहली तिमाही में मुनाफा कमाया है. कंपनी ने 30 जून तक की स्थिति जारी करते हुए 1,444.17 करोड़ रुपये के कंसोलिडेटेड प्रॉफिट होने की जानकारी दी है. जबकि पिछले फाइनेंशियल ईयर की इसी अवधि में कंपनी को 1,655.60 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. कंपनी ने बताया कि ग्रोस सेल में 29 फीसदी तक की ग्रोथ देखी गई है.वहीं पिछले साल की तुलना में नेट प्रॉफिट 73 फीसदी तक बढ़ा है. इसके अलावा कंपनी ने यह भी बताया कि भारत में पिछले साल की तुलना में इस बार सेल्स में 39 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

कंपनी के शेयर की कीमत में भी आया 7.94% का उछाल

सन फॉर्मा (sun pharma) कंपनी ने बताया कि इस साल अप्रैल से जून के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 9669.4 करोड़ रुपये का रहा है. वहीं यह पिछले साल की जून तिमाही में 7585 करोड़ रुपये था. इसके साथ ही कंपनी का कामकाजी मुनाफा 1843 से बढ़कर 2821 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा है. अगर शेयर की बात करें तो सन फार्मा इंडस्ट्रीज के शेयर बीएसई (BSE) 759.10 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं, जो उनके पिछली बार से 7.94% ज्यादा है.

ग्लोबल बिजनेस पर फोकस करेगी कंपनी

कंपनी मैनेजमेंट ने बताया कि अब हमारा सारा फोकस ग्लोबल बिजनेस की तरफ है. इसके लिए हमने काम करना भी शुरू कर दिया है. वहीं कोविड की बाजार में पहले से मौजूद दवाओं के कारण पहली तिमाही में कंपनी के अंदर बहुत अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है. पिछले साल की चौथी तिमाही की बात करें तो उसके मुकाबले इस तिमाही में सभी बिजनेस ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. कंपनी की इसी ग्रोथ को देखते हुए और ग्लोबल बिजनेस की तरफ फोकस करते हुए कंपनी अब अमेरिका और कनाडा में भी नई दवाइयां उतारने की तैयारी कर रही है.

Published - July 30, 2021, 05:28 IST