स्टॉक ट्रेडिंग आइडियाः इन 2 स्टॉक्स पर इस हफ्ते लगा सकते हैं दांव

निफ्टी 16,400 की ओर जा सकता है. जो हमारे लिए एक ऑफलोडिंग लक्ष्य है. यानी इस लेवल के बाद ट्रेडर्स को बाजारों में बेहद सतर्क हो जाना चाहिए.

SEBI releases swing pricing system for the benefit of investors

स्विंग प्राइसिंग से फंड के नेट एसेट वैल्यू को एडजस्ट करना आसान हो जाएगा.

स्विंग प्राइसिंग से फंड के नेट एसेट वैल्यू को एडजस्ट करना आसान हो जाएगा.

कोविड -19 महामारी पर अनिश्चितता के बीच दलाल स्ट्रीट के लिए यह एक एक्शन से भरपूर हफ्ता रहा. भारत के बाहर डेल्टा वैरिएंट्स की बढ़ती संख्या ने वैश्विक सेंटीमेंट्स को कमजोर किया. इसके चलते घरेलू मोर्चे पर कुछ बिकवाली हुई. नतीजतन, निफ्टी ने 15,600 के सपोर्ट की ओर गोता लगाया. हालांकि, तेजी के सेंटीमेंट ने हार नहीं मानी और निफ्टी को 15,850 अंक पर वापस लाने के लिए समर्थन से पलटवार किया.

आखिरकार, हफ्ते के दौरान इंडेक्स में सिर्फ आधा फीसदी की गिरावट आई. हमारा मानना है कि जब तक निफ्टी 15,600 से ऊपर नहीं रहता है, तब तक शॉर्ट टर्म ट्रेंड मजबूत और बरकरार रहेगा. हालांकि, 16,000 का लेवल मील का पत्थर साबित होगा.

इसके ऊपर, हम 16,400 की ओर एक रैली देख सकते हैं जो हमारे लिए एक ऑफलोडिंग लक्ष्य है. इसका मतलब यह है कि एक बार उच्च स्तर देखे जाने के बाद ट्रेडर्स को बाजारों में बेहद सतर्क हो जाना चाहिए.

हाल फिलहाल या बाद में बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ सकता है. पिछले हफ्ते के दौरान केवल फाइनेंशियल्स सेक्टर ने ही बाजारों को नीचे खींचा क्योंकि निफ्टी बैंक इंडेक्स लगभग 35,700 के पिछले बंद से 34,500 की ओर गिर गया.

हालांकि, पिछले कुछ सत्रों में इसमें तेजी से सुधार हुआ लेकिन साप्ताहिक आधार पर 2% से अधिक की गिरावट आई. ऐसा लगता है कि सूचकांक 34,000-36,000 के व्यापक दायरे में फंसा हुआ है. हो सकता है कि ये तेज रफ्तार से 36, 000 से ऊपर उठे.

स्टॉक सिफारिशः

केनरा बैंक | खरीदें | स्टॉप लॉस: 141 रुपये | टारगेट प्राइस: 156 रुपये

पीएसयू के ज्यादातर शेयर अपने पिछले स्विंग लो से लौटते दिख रहे हैं. यहां तक कि अगर व्यापारियों को लंबे समय तक चलने की जरूरत है तो केनरा बैंक में रिटर्न मिल सकता है.

इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस | खरीदें | स्टॉप लॉस: 270 रुपये | टारगेट प्राइस: 300 रुपये

शेयर ने ट्रेंड लाइन ब्रेकआउट के साथ डेली चार्ट पर रेंज ब्रेकआउट की पुष्टि की है. ऐसा लग रहा है कि शेयर 52 सप्ताह के नए उच्च स्तर की ओर बढ़ने की ओर अग्रसर है. आप इसे 280 रुपये के करीब गिरावट पर खरीद सकते हैं.

Published - July 25, 2021, 01:37 IST