ब्रोकरेज फर्म CLSA को फार्मा सेक्टर द्वारा पेश की जाने वाली आशाजनक संभावनाओं के कारण फार्मा शेयरों में अच्छी तेजी की उम्मीद है. ब्रोकरेज फर्म द्वारा हाल ही में आयोजित इन्वेस्टर्स फोरम 2021 में कहा कि फार्मा कंपनियों ने भारत पर एक शानदार आउटलुक प्रस्तुत किया है, लेकिन आने वाले समय में अमेरिकी जेनरिक के लिए बाजार की गतिशीलता पर अलर्ट किया है. ज्यादातर फार्मा कंपनियों ने एक कैलिब्रेटेड R & D एलोकेशन स्ट्रेटेजी को बनाए रखते हुए काम्प्लेक्स जेनेरिक प्रोडक्ट्स में संक्रमण पर एक बड़ा रोडमैप प्रदान किया है, जबकि कई लोगों को उम्मीद है कि भारतीय साइट्स के लिए यूएस FDA इंस्पेक्शन अगले साल किसी समय फिर से शुरू हो सकता है.
ब्रोकरेज फर्म की इन दो स्टॉक्स में है खरीदारी की राय:
डॉ रेड्डीज, रेटिंग: खरीदें, लक्ष्य: 5,930 रुपये
डेवलपमेंट के प्रमुख पिलर्स (यूएसए, भारत, ईएम और एपीआई) डॉ रेड्डीज के लिए अच्छी तरह से प्रोग्रेसिंग कर रहे हैं और यह 25% EBITDA (एअर्निंग्स बिफोर इंटरेस्ट टैक्स डेप्रिसिएशन अमॉर्टिजेशन ) मार्जिन के एस्पिरेशनल लक्ष्य को हासिल करने के लिए सहायक भी है.
हालांकि, आने वाले समय में अमेरिका में प्राइसिंग प्रेशर हाई रहने की संभावना है, लेकिन कंपनी नए लॉन्च के प्रति आश्वस्त है, जिससे बेस बिजनेस में आयी गिरावट की भरपाई होगी. इसके अलावा कंपनी सप्लाई चैन और प्रोमोशंस का समर्थन करने के लिए इंजेक्शन योग्य बायोसिमिलर और डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए मैन्युफैक्चरिंग साइट्स में निवेश कर रही है.
सनफार्मा, रेटिंग: खरीदें, लक्ष्य: 960 रुपये
सन फार्मा अपने स्पेशल प्रोडक्ट एब्सोरिका में बढ़ते कम्पटीशन के बावजूद इलुमिया और सेक्वा जैसे प्रमुख प्रोडक्ट्स के नेतृत्व में अपने ग्लोबल स्पेशिलिटी पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए तैयार है. साथ ही कंपनी का कहना है कि फाइनेंशियल ईयर 2023 तक वह अपने स्पेशल बिज़नेस से EBITDA (एअर्निंग्स बिफोर इंटरेस्ट टैक्स डेप्रिसिएशन अमॉर्टिजेशन ) मार्जिन के ब्रेक ईवन को हासिल करने और लंबे समय में महत्वपूर्ण मार्जिन में सुधार कर लेगी. सन फार्मा की कैपिटल एलोकेशन पॉलिसी भारत और चुनिंदा उभरते बाजारों में निवेश के साथ एक ग्लोबल स्पेशल पाइपलाइन बनाने की दिशा में होगी.
(अस्वीकरण: इस दी गईं सिफारिशें संबंधित शोध ब्रोकरेज फर्म द्वारा हैं. मनी 9 और उसके प्रबंधन उनकी निवेश सलाह के लिए कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेते हैं. कृपया निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर कि सलाह जरूर लें.)