एक्सपर्ट्स की राय: इन 6 स्टॉक्स पर लगाएं दांव, मिलेगा अच्छा रिटर्न

Stock Tips: टेक्निकल एनालिस्ट्स से जानिए उन 6 स्टॉक्स के बारे में, जिनकी मदद से मार्केट के मौजूदा माहौल में अच्छा रिटर्न कमाया जा सकता है

Zoom Share

image: pixabay: जूम के शेयर पिछले साल फरवरी से तेजी देखने को मिली थी. इसके वैल्यूएशन अक्टूबर में 175 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गए थे. तब से, शेयरों में गिरावट आई है और जूम का मौजूदा पूंजीकरण अक्टूबर के पीक से लगभग आधा हो गया है.

image: pixabay: जूम के शेयर पिछले साल फरवरी से तेजी देखने को मिली थी. इसके वैल्यूएशन अक्टूबर में 175 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गए थे. तब से, शेयरों में गिरावट आई है और जूम का मौजूदा पूंजीकरण अक्टूबर के पीक से लगभग आधा हो गया है.

शेयर मार्केट के दोनों सूचकांक गुरुवार को मामूली बढ़त के साथ खुले. निफ्टी 17,100 के मार्क के ऊपर रहा. FMCG, फार्मा और रियल एस्टेट स्टॉक्स में तेजी दिखी. वहीं, ऑटो और बैंक शेयरों में करेक्शन हुआ. सुबह 10:25 पर S&P BSE सेंसेक्स 95.45 अंक या 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 57,443.47 पर था. निफ्टी 50 38.9 अंक या 0.6 प्रतिशत बढ़कर 17,115.5 पर ट्रेड कर रहा था.

ब्रॉडर मार्केट का प्रदर्शन फ्रंटलाइन इंडेक्स से अच्छा रहा. S&P BSE मिडकैप इंडेक्स में 0.6 प्रतिशत की बढ़त रही. वहीं, S&P BSE स्मॉलकैप इंडेक्स 0.54 फीसदी चढ़ा.

मार्केट में माहौल अच्छा बना हुआ है. BSE के 1,923 शेयरों में बढ़त हुई और 894 में गिरावट. कुल 125 शेयरों में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ. पेश हैं टेक्निकल एनालिस्ट्स के 6 सुझाव, जिनकी मदद से अच्छा रिटर्न कमाया जा सकता है.

स्नेहा सेठ, एंजल ब्रोकिंग

बैंक ऑफ बड़ौदा | खरीदें | स्टॉप लॉस : 76 रुपये | टार्गेट प्राइस : 82.75 रुपये

टॉरेंट फार्मा | खरीदें | स्टॉप लॉस : 3091 रुपये | टार्गेट प्राइस : 3,280 रुपये

रोहित सिंगरे, LKP सिक्योरिटीज

गोदरेज प्रॉपर्टीज | खरीदें | स्टॉप लॉस : 1,500 रुपये | टार्गेट प्राइस : 1,630 रुपये

टाटा मोटर्स | खरीदें | स्टॉप लॉस : 290 रुपये | टार्गेट प्राइस : 301 रुपये

ओशो कृष्णन, आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स

कैनरा बैंक | खरीदें | स्टॉप लॉस : 150 रुपये | टार्गेट प्राइस : 174 रुपये

जी एंटरटेनमेंट | खरीदें | स्टॉप लॉस : 166 रुपये | टार्गेट प्राइस : 186 रुपये

(डिस्क्लेमर : स्टॉक्स से जुड़े सुझाव एक्सपर्ट्स या ब्रोकरेज कंपनियों ने दिए हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट की इसमें कोई भूमिका नहीं है. Money9.com सलाह देता है कि कोई स्टॉक खरीदने या बेचने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय ले लें)

Published - September 2, 2021, 02:56 IST