अमरीकी ऐलान से बाजार में आई तेजी की बहार, सेंसेक्स-निफ्टी चढ़कर बंद हुए

stock market News: अमरीकी सरकार के वैक्सीन्स के लिए इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स में छूट देने के ऐलान से निवेशकों में खुशी की लहर पैदा हो गई.

Stock Market, BSE, NSE, sensex, Nifty

PTI

PTI

Stock Market News: गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी का दौर रहा है. ऑटो, फाइनेंशियल और आईटी शेयरों में हुई ताबड़तोड़ खरीदारी के चलते शेयर बाजार में तेजी का रुझान पैदा हुआ है. इसके अलावा, मजबूत वैश्विक संकेतों से भी बाजार में तेजी पैदा हुई है.

अमरीकी ऐलान से खुश हुआ बाजार

अमरीकी सरकार के कोविड-19 वैक्सीन्स के लिए इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स में छूट को समर्थन देने से बाजार में निवेशकों में जश्न का माहौल पैदा हो गया. अमरीकी सरकार के फैसले से भारत और दूसरी इमर्जिंग इकनॉमीज में वैक्सीनेशन की मुहिम में तेजी आने की उम्मीद है.

BSE का बेंचमार्क सेंसेक्स 272.21 अंक या 0.56 फीसदी उछलकर 48,949.76 अंक पर पहुंच गया. उतार-चढ़ाव भरे बाजार में सेंसेक्स 49,011.31 से 48,614.11 अंक के बीच झूलता रहा.

इसी तरह से NSE निफ्टी 106.95 अंक या 0.73 फीसदी उछलकर 14,724.80 अंक पर बंद हुआ.

बजाज ऑटो, HDFC सबसे ज्यादा चढ़े

सेंसेक्स पर मौजूद कंपनियों में बजाज ऑटो, HDFC, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, नेस्ले इंडिया, मारुति और टाइटन सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में रहे हैं. इनमें 2.61 फीसदी तक की तेजी आई है.

दूसरी ओर, पावरग्रिड, ONGC, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, NTPC और सन फार्मा सबसे ज्यादा गिरने वाली कंपनियों में रहे हैं.

सेंसेक्स की 30 में से 20 कंपनियों में गुरुवार को तेजी रही है.

संक्रमण में तेजी से बनी है चिंता

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वी के विजयकुमार के मुताबिक, “अच्छी खबरों ने बुरी खबरों को पीछे छोड़ दिया. राष्ट्रपति जो बाइडन का वैक्सीन्स पर इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स में छूट को समर्थन देना ऐसी ही एक अच्छी खबर है.”

उन्होंने कहा, “इससे भारत जैसे देशों में वैक्सीनेशन की मुहिम को रफ्तार मिलेगी और इस महामारी से जल्दी उबरा जा सकेगा.”

हालांकि, रोजाना आ रहे संक्रमण के मामलों में तेजी बनी हुई है. पांच दिन की गिरावट के बाद गुरुवार को आए आंकड़ों में फिर से तेजी नजर आई है. साथ ही कई जगहों पर लगे लॉकडाउन से आर्थिक रिकवरी को भी नुकसान हो रहा है.

Published - May 6, 2021, 05:31 IST