शेयर बाजार: HDFC, इंफोसिस और बजाज फाइनेंस की तेजी से सेंसेक्स ने बढ़त के साथ की शुरुआत

Stock Markets Today: सेंसेक्स में सन फार्मा, टीसीएस (TCS), एचयूएल (HUL) और रिलायंस इंडस्ट्रीज लाल निशान में कारोबार कर रहे थे.

stock markets, bse sensex, nifty, bse smallcap, bse midcap

जीएमएम पीफॉडलर के शेयर 5.61% गिरकर 4400 रुपये के स्‍तर पर आ गए हैं

जीएमएम पीफॉडलर के शेयर 5.61% गिरकर 4400 रुपये के स्‍तर पर आ गए हैं

Stock Markets: विदेशी कोषों के बाहर जाने के बीच एचडीएफसी (HDFC), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), बजाज फाइनेंस और इंफोसिस जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 55 अंक बढ़कर कारोबार कर रहा था. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 55.46 अंक या 0.10 फीसदी बढ़कर 52,935.46 पर था. इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 24.05 अंक या 0.15 प्रतिशत बढ़कर 15,858.40 पर पहुंच गया.

सेंसेक्स में सबसे अधिक 0.69 प्रतिशत की बढ़त अल्ट्राटेक सीमेंट में हुई. इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, मारुति, टाटा स्टील, टाइटन, बजाज ऑटो, एचडीएफसी, एमएंडएम, एलएंडटी, इंफोसिस और बजाज फाइनेंस बढ़त हासिल करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे.

दूसरी ओर सन फार्मा, टीसीएस, एचयूएल और रिलायंस इंडस्ट्रीज लाल निशान में कारोबार कर रहे थे.

पिछले सत्र में सेंसेक्स 395.33 अंक या 0.75 प्रतिशत बढ़कर 52,880 पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी 112.15 अंक या 0.71 प्रतिशत बढ़कर 15,834.35 पर पहुंच गया था.

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 338.43 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.32 प्रतिशत बढ़कर 77.41 डॉलर प्रति बैरल हो गया.

वहीं, शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे मजबूत होकर 74.25 पर पहुंचा

टेक्निकल एनालिस्ट्स के मुताबिक यहां है कमाई का मौका

निफ्टी ट्रिगर्स के मनीष शाह के अनुसार

कोल इंडिया खरीदें, स्टॉप लॉस 145 रुपये, टारगेट प्राइस 149-154 रुपये

डाबर खरीदें, स्टॉप लॉस 570 रुपये, टारगेट प्राइस 605-625 रुपये

एनएमडीसी बेचें, स्टॉप लॉस 179 रुपये, टारगेट प्राइस 168-165 रुपये

निर्मल बांग सिक्योरिटीज के नीरव छेड़ा के मुताबिक

कोटक महिंद्रा बैंक खरीदें, स्टॉप लॉस 1,710 रुपये, टारगेट प्राइस 1,800 रुपये

ओएनजीसी खरीदें, स्टॉप लॉस 115 रुपये, टारगेट प्राइस 130 रुपये

एसआरएफ खरीदें, स्टॉप लॉस 7,200 रुपये, टारगेट प्राइस 7,800 रुपये

(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)

(PTI इनपुट के साथ)

Published - July 6, 2021, 10:27 IST