stock markets next week: इनवेस्टर्स मौजूदा वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही (Q1) के नतीजों पर नजर बनाए हुए हैं और इनके आधार पर ही अगले हफ्ते बाजार की दिशा तय होगी. अगले हफ्ते से कंपनियों के पहली तिमाही के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे और पहला नतीजा सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का आने वाला है. TCS 8 जुलाई 2021 को अपने Q1 रिजल्ट्स का ऐलान करेगी.
मैक्रोइकनॉमिक डेटा पर नजर
इसके अलावा, अगले हफ्ते मार्केट्स की नजर वैश्विक मैक्रोइकनॉमिक डेटा, मॉनसून की प्रगति, कोविड अपडेट और वैश्विक संकेतों पर भी रहेगी.
मैक्रोइकनॉमिक मोर्चे पर जून के मार्किट सर्विसेज PMI 5 जुलाई 2021 को आएगा. इसके अलावा, रुपये और डॉलर के एक्सचेंज रेट, क्रूड ऑयल के भाव और ग्लोबल स्टॉक मार्केट्स के ट्रेंड से नियर टर्म में बाजारों की दिशा तय होगी. फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स (FPI) के इनवेस्टमेंट और डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (DII) पर भी नजर रहेगी.
बॉन्ड यील्ड का उतार-चढ़ाव
नजदीकी वक्त में US बॉन्ड यील्ड पर भी मार्केट की नजर रहेगी क्योंकि यील्ड में बढ़ोतरी से FII भारत जैसे डिवेलपिंग देशों से पैसे निकालकर पश्चिमी मार्केट्स में लगा सकते हैं. साथ ही इससे इमर्जिंग मार्केट्स की करेंसीज के लिए भी खतरा पैदा हो सकता है.
डॉलर इंडेक्स पर भी सबकी नजर रहेगी. इसमें अमरीकी करेंसी डॉलर का दूसरी छह करेंसी के बास्केट के मुकाबले आकलन होता है.
वैक्सीनेशन और कोविड के आंकड़े रहेंगे अहम
कोरोना वायरस के मोर्चे पर इनवेस्टर्स की नजर सरकार के कदमों पर रहेगी साथ ही वैक्सीनेशन की मुहिम पर भी बाजार की नजर रहेगी.
इसके अलावा, नए कोविड-19 केसेज की संख्या में बड़ी गिरावट आई है. ऐसे में निवेशकों की निगाह राज्य सरकार पर होगी कि किस तरह से पाबंदियां हटाई जाती हैं.
मॉनसून की प्रगति पर भी बाजार की नजर रहेगी.
चीन में 9 जुलाई को इनफ्लेशन का आंकड़ा जारी होगा. अमरीका में निवेशकों की नजर जून की यूएस नॉन-फार्म पेरोल रिपोर्ट पर होगी.
(इनपुटः कैपिटल मार्केट्स – लाइव न्यूज)