Stock Market Today: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी 15,790 के पार

Stock Markets: आज ऑटो और रियल्टी इंडेक्स में रौनक देखने को मिल रही है. दोनों इंडेक्स एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.

stock market, nifty, sensex, monsoon, bond yield, company results

सेंसेक्स में एचसीएल टेक दो प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ शीर्ष पर था, वहीं इन्फोसिस, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में भी तेजी देखी गयी

सेंसेक्स में एचसीएल टेक दो प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ शीर्ष पर था, वहीं इन्फोसिस, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में भी तेजी देखी गयी

Stock Market Today: एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), टीसीएस (TCS) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) जैसे बड़े शेयरों में तेजी को देखते हुए प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) सोमवार को शुरुआती कारोबार में 200 अंक से अधिक उछल गया. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 211.04 अंक या 0.40 प्रतिशत बढ़कर 52,695.71 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी (NSE Nifty 50) 65.10 अंक या 0.41 प्रतिशत बढ़कर 15,787.30 पर पहुंच गया.

इन शेयरों में एक्शन

सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत से अधिक ती बढ़त बजाज ऑटो में हुई. इसके अलावा टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), टीसीएस (TCS) और रिलायंस इंडस्ट्रीज भी तेजी दर्शाने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे.

दूसरी ओर टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डीज और एचडीएफसी (HDFC) लाल निशान में कारोबार कर रहे थे.

सेक्टर के हिसाब से बात करें तो आज ऑटो और रियल्टी इंडेक्स में रौनक देखने को मिल रही है. दोनों इंडेक्स एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.

पिछला कारोबार

पिछले सत्र में 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक सेंसेक्स 166.07 अंक या 0.32 प्रतिशत बढ़कर 52,484.67 पर बंद हुआ था. इसी तरह, व्यापक एनएसई निफ्टी 42.20 अंक या 0.27 प्रतिशत बढ़कर 15,722.20 पर बंद हुआ.

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को सकल आधार पर 982.80 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.09 प्रतिशत गिरकर 76.10 डॉलर प्रति बैरल पर था.

कहां होगी कमाई?

टेक्निकल एनालिस्ट्स के मुताबिक इन शेयरों में मुनाफा हो सकता है.

चार्टव्यू इंडिया के मज़हर मोहम्मद के अनुसार
गोदरेज कंज्यूमर खरीदें, स्टॉप लॉस 860 रुपये, टारगेट प्राइस 940 रुपये
हिकाल खरीदें, स्टॉप लॉस 493 रुपये, टारगेट प्राइस 569 रुपये
प्रिकोल खरीदें, स्टॉप लॉस 90 रुपये, टारगेट प्राइस 117 रुपये

आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स के मेहुल कोठारी के मुताबिक
हुतमाकी इंडिया खरीदें, स्टॉप लॉस 294 रुपये, टारगेट प्राइस 306 रुपये
ब्लूस्टार खरीदें, स्टॉप लॉस 810 रुपये, टारगेट प्राइस 850 रुपये
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक खरीदें, स्टॉप लॉस 1080 रुपये, टारगेट प्राइस 1080 रुपये

(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)

Published - July 5, 2021, 10:38 IST