रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स में 200 अंकों का उछाल

Stock Markets: मेटल इंडेक्स फ्लैट रहा लेकिन निफ्टी फार्मा 0.88 फीसदी लुढ़का है. वहीं, दूसरी ओर रियल्टी, प्राइवेट बैंक और FMCG शेयरों में तेजी रही

stock markets, stocks, BSE, NSE, bond yield, covid-19, vaccine

अगर आपको 10-15 फीसदी का मुनाफा हुआ है तो आप कुछ शेयर बेचकर मुनाफा बुक कर सकते हैं. लंबी अवधि में आपको अनुशासन बनाना होगा और अपने निवेश का ट्रैक रखना होगा

अगर आपको 10-15 फीसदी का मुनाफा हुआ है तो आप कुछ शेयर बेचकर मुनाफा बुक कर सकते हैं. लंबी अवधि में आपको अनुशासन बनाना होगा और अपने निवेश का ट्रैक रखना होगा

मंगलवार के सेशन में शेयर बाजार में रौनक देखने को मिली और सेंसेक्स 221.51 अंकों  यानी 0.42 फीसदी की मजबूती लेकर नई ऊंचाई पर टिका है. सेंसेक्स ने आज क्लोजिंग पर 52,773.05 का स्तर हासिल किया. वहीं, 50 शेयरों वाले इंडेक्स निफ्टी ने भी 57.4 अकों की बढ़त लेकर 15,869 के रिकॉर्ड स्तर पर क्लोजिंग दी है.

हालांकि, आज के सेशन में दोनों इंडेक्स ऊपरी स्तरों से हल्के होकर बंद हुए हैं. आज के कारोबार के दौरान निफ्टी ने 15900 का स्तर पर भी पार किया था लेकिन वहां टिक नहीं पाया.

चढ़ने और गिरने वाले शेयरों में बराबरी का मुकाबला रहा. सेंसेक्स में 15 शेयर मजबूती लेकर बंद हुए हैं. निफ्टी में भी 25 शेयरों में तेजी रही और 25 लाल निशान में बंद हुए.

किन सेक्टर्स में रही तेजी

बैंकिंग इंडेक्स निफ्टी बैंक भी 297.15 अंक या 0.85 फीसदी की बढ़त लेकर 35,247.75 पर बंद हुआ है. लेकिन सरकारी बैंकों का इंडेक्स 0.26 फीसदी फिसला है.

आज के सेशन में मेटल और फार्मा इंडेक्स भी दबाव में दिखे. मेटल इंडेक्स फ्लैट रहा लेकिन निफ्टी फार्मा 0.88 फीसदी लुढ़का है. वहीं, दूसरी ओर रियल्टी, प्राइवेट बैंक और FMCG शेयरों में मंगलवार के सेशन में रौनक देखने को मिली.

इन शेयरों में एक्शन

3 फीसदी की तेजी के साथ एशियन पेंट्स सेंसेक्स में सबसे ज्यादा चढ़ने वाला शेयर रहा जिसके बाद एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक रहे. FMCG दिग्गज HUL में भी आज 1.11 फीसदी की तेजी देखने को मिली.

वहीं, बजाजा फिन्सर्व और टाइटन में सबसे ज्यादा दबाव रहा. आज के फिसड्डियों में सन फार्मा, डॉ रेड्डीज लैब और बजाज फाइनेंस भी शामिल रहे.

Published - June 15, 2021, 04:10 IST