Stock Market Update: सेंसेक्स 790 अंक उछला, निफ्टी 14,850 के ऊपर पहुंचा

Stock Market Update: मजबूत वैश्विक रुख और कंपनियों के अच्छे तिमाही नतीजों के चलते मार्केट में तेजी का दौर है.

stock market, BSE, NSE, sensex, nifty, market closing

PTI

PTI

शेयर बाजार में बुधवार को लगातार तीसरे दिन तेजी रही और BSE सेंसेक्स में 790 अंक का उछाल आया. वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच वित्तीय कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई है.

सेंसेक्स 1.61% चढ़ा

30 शेयरों पर आधारित BSE सूचकांक सेंसेक्स 789.70 अंक यानी 1.61 फीसदी की बढ़त के साथ 49,733.84 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 211.50 अंक यानी 1.44 फीसदी उछलकर 14,864.55 अंक पर बंद हुआ.

बजाज फाइनेंस टॉप गेनर

सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फाइनेंस सर्वाधिक लाभ में रहा और इसमें करीब 8 फीसदी की तेजी आई. इसके अलावा इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, कोटेक बैंक, एसबीआई, बजाज ऑटो और एचडीएफसी बैंक में भी तेजी रही.

दूसरी तरफ, नेस्ले इंडिया, HCL टेक, L&T, डॉ रेड्डीज और TCS आदि शेयरों में गिरावट रही.

चौथी तिमाही के मजबूत नतीजों से चढ़ा बाजार

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर के अनुसार, ‘‘कंपनियों की चौथी तिमाही के बेहतर परिणाम और टीके से उम्मीद बढ़ने से बाजार में लगातार तीसरे दिन सकारात्मक रुख रहा. यह तेजी अमेरकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर के बारे में निर्णय से पहले आई है.’’

उन्होंने कहा कि बैंक और वाहन कंपनियों के शेयरों में मजबूत लिवाली देखी गई. इसका कारण व्यापार संभावना का बढ़ना तथा इसके बने रहने की उम्मीद है.

शॉर्ट-कवरिंग से भी चढ़ रहा बाजार

विश्लेषकों के अनुसार, इसके अलावा वायदा एवं विकल्प खंड में अनुबंधों को पूरा करने के लिये शॉर्ट-कवरिंग से भी बाजार को गति मिल रही है.

एशिया के अन्य बाजारों में शांघाई, हांगकांग और तोक्यो लाभ में रहे जबकि सोल नुकसान में रहा.

यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर को कारोबार में तेजी का रुख रहा. इस बीच ब्रेंट क्रूड 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 65.82 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

Published - April 28, 2021, 06:08 IST