Stock market: आज थमा तीन दिन से दौड़ रहा विजयी रथ, पीएसयू बैंक लुढ़के

Stock market Closing Bell: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को 9 सूचकांक लाल निशान पर और शेष सभी हरे निशान पर बंद हुए.

Nifty:

pexels:

pexels:

Stock market: भारतीय शेयर बाजार में तीन दिनों से लगातार दौड़ रहा विजयी रथ शुक्रवार को थम गया. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. रिकॉर्ड स्तर पर मुनाफावसूली के चलते यह गिरावट दर्ज हुई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 0.21 फीसदी या 125.27 अंक की गिरावट के साथ 59,015.89 पर बंद हुआ. सेंसेक्स आज बढ़त के साथ 59,409.98 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 59,737.32 अंक तक और न्यूनतम 58,871.73 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 13 शेयर हरे निशान पर और 17 शेयर लाल निशान पर थे.

सेंसेक्स के शेयरों में शुक्रवार को सबसे अधिक बढ़त कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, मारुति, नेस्ले इंडिया और बजाज फिनसर्व में दर्ज हुई. वहीं, गिरावट टाट स्टील, एसबीआई, टीसीएस, एचयूएल, रिलायंस और सनफार्मा में दर्ज हुई.

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) शुक्रवार को 0.25 फीसद या 44.35 अंक की गिरावट के साथ 17,585.15 पर बंद हुआ. यह 17,709.65 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 17,792.95 अंक तक और न्यूनतम 17,537.65 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 15 शेयर हरे निशान पर, 34 शेयर लाल निशान पर और एक शेयर बिना किसी बदलाव के ट्रेड करता दिखा.

सेक्टोरल सूचकांकों का हाल

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को 9 सूचकांक लाल निशान पर और शेष सभी हरे निशान पर बंद हुए. सबसे अधिक तेजी निफ्टी मीडिया में 0.98 फीसद दर्ज हुई. वहीं, सबसे अधिक गिरावट निफ्टी पीएसयू बैंक में 2.96 फीसद दर्ज हुई.

Published - September 17, 2021, 04:11 IST