Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में इस हफ्ते के कारोबार की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई है. सेंसेक्स ने 596.78 अंकों की गिरावट लेकर 51,747.67 पर खुला. वहीं, निफ्टी ने भी 175.35 अंकों की कमजोरी लेकर 15,508 पर सोमवार के सेशन की शुरुआत की है. सेंसेक्स में फिसलने वाले शेयरों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हैं. 30 शेयरों में से सिर्फ 4 शेयरों में ही हरियाली है – एनटीपीसी, हिंदुस्तान युनिलीवर, सन फार्मा और एशियन पेंट्स.
दरअसल, कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं, भारत में भी कोई बड़ा ट्रिगर नहीं है जिससे बाजारों को बल मिले. गौरतलब है कि इसी हफ्ते जून महीने में वायदा कारोबार की एक्सपायरी की वजह से भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
FMCG इंडेक्स को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है. सबसे ज्यादा दबाव IT और ऑटो शेयरों में है.
निफ्टी FMCG में 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है. वहीं, निफ्टी ऑटो 1.12 फीसदी की कमजोरी है. निफ्टी बैंक में 0.84 फीसदी की गिरावट है और निफ्टी IT इंडेक्स 0.96 फीसदी नीचे है.
शुक्रवार के सेशन में विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से 2,680.57 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की गई है. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों की तरफ से 446.20 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे गए थे.
टेक्निकल एनालिस्ट्स की ओर से इन 6 शेयरों में छोटी अवधि में कमाई का मौका है –
अजीत मिश्रा, रेलिगेयर ब्रोकिंग के दिए सुझाव
बंधन बैंक | बेचें | स्टॉप लॉस: 325 रुपये | टार्गेट प्राइस: 296 रुपये
एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) | खरीदें | स्टॉप लॉस: 670 रुपये | टार्गेट प्राइस: 740 रुपये
हिंदुस्तान युनिलीवर (HUL) | खरीदें | स्टॉप लॉस: 2330 रुपये | टार्गेट प्राइस: 2630 रुपये
मजहर मोहम्मद, चार्टव्यू इंडिया के दिए सुझाव
शिल्पा मेडिकेयर | खरीदें | स्टॉप लॉस: 500 रुपये | टार्गेट प्राइस: 850 रुपये
जे एंड के बैंक | खरीदें | स्टॉप लॉस: 29 रुपये | टार्गेट प्राइस: 39 रुपये
रेडिंगटन | खरीदें | स्टॉप लॉस: 255 रुपये | टार्गेट प्राइस: 299 रुपये
(डिस्क्लेमर: शेयरों पर दिए गए सुझाव एक्सपर्ट्स और ब्रोकरेजेस की ओर से दिए गए हैं. ये सुझाव Money9.com की वेबसाइट या मैनेजमेंट की ओर से नहीं है. Money9.com का सुझाव है कि मार्केट पार्टिसिपेंट्स को सर्टिफाइड एक्सपर्ट्स के साथ चर्चा के बाद ही खरीदारी, बिकवाली या होल्ड करने का फैसले लें.)