Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सेशन में सेंसेक्स ने 200 अंकों की मजबूती के साथ दिन की शुरुआती की लेकिन ये मोमेंटम आगे जारी रही नहीं रह सका. इंडेक्स में बड़ा वेटेज रखने वाले इंफोसिस, एचडीएफसी (HDFC), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में खरीदारी से ये तेजी देखने को मिली थी. ग्लोबल बाजारों में भी ट्रेंड पॉजिटिव रहने से बाजार को सपोर्ट मिला था. लेकिन अब सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से तकरीबन 400 अंक फिसल चुका है.
30 शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स 220.53 अंक या 0.42 फीसदी चढ़कर 52,543.86 पर खुला लेकिन फिलहाल ये इंडेक्स 191.4 टूटकर 52,131.93 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, 50 शेयरों वाले इंडेक्स निफ्टी ने 53.70 अंक या 0.34 फीसदी के उछाल के साथ 15,745 पर कारोबार की शुरुआत की लेकिन अब 68.45 अंक नीचे या 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 15,622.95 पर कारोबार कर रहा है.
बाजार में चौतरफा बिकवाली दिख रही है. निफ्टी आईटी इंडेक्स को छोड़कर अन्य सभी इंडेक्स लाल निशान में है. निफ्टी आईटी भी फ्लैट है. निफ्टी बैंक 0.71 फीसदी टूटकर 34,358.35 पर कारोबार कर रहा है तो वहीं, निफ्टी ऑटो 1 फीसदी और सरकारी बैंकों का इंडेक्स 1.6 फीसदी नीचे हैं.
सबसे ज्यादा बिकवाली मेटल इंडेक्स में है जहां 2.35 फीसदी की गिरावट है. वेदांता, जेएसडब्ल्यू स्टील, जिंदल स्टील और SAIL 3 से 4 फीसदी लुढ़के हैं.
सेंसेक्स में सबसे ज्यादा टूटने वाले शेयरों में ओएनजीसी, पावरग्रिड, महिंद्रां एंड महिंद्रा, मारुति, लार्सन एंड टूब्रो, एनटीपीसी और टाइटन शामिल रहे. इनमें ONGC में सबसे ज्यादा गिरावट रही जो 2 फीसदी से ज्यादा फिसला है.
वहीं, दूसरी ओर आज के सेशन में बजाज फिनसर्व, सन फार्मा, एचसीएल टेक (HCL Tech), इंफोसिस और डॉ रेड्डीज लैब में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिल रही है.
पिछले कुछ दिनों से बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है. गुरुवार के सेशन में सेंसेक्स 0.34 फीसदी या 178 अंक टूटकर 52,323.33 पर बंद हुआ था और निफ्टी 76 अंक या 0.48 फीसदी गिरकर 15,691.40 पर टिका था.
विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से 879.73 करोड़ रुपये की बिकवाली की गई थी.