Stock Market Today: सुस्ती के साथ खुले सेंसेक्स और निफ्टी, फार्मा और ऑटो शेयरों में रफ्तार

Stock Market: सेंसेक्स में सबसे अधिक 1% की गिरावट बजाज फाइनेंस में हुई. इंडसइंड बैंक, HCL टेक, बजाज फिनसर्व और अल्ट्राटेक सीमेंट भी लाल निशान में थे

BSE, Sensex, nifty, nse, stock market, RBI

PTI

PTI

Stock Market Today: एशियाई शेयर बाजारों में कमजोर रुख और विदेशी कोषों के बाहर जाने के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में सुस्ती देखने को मिली. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 36.88 अंक या 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 52,445.83 पर था. इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी (Nifty) 5.50 अंक या 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,716 पर था.

किन शेयरों में एक्शन?

सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत की गिरावट बजाज फाइनेंस में हुई. इसके अलावा इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस और अल्ट्राटेक सीमेंट भी लाल निशान में थे.

दूसरी ओर बजाज ऑटो, एमएंडएम, एशियन पेंट्स, मारुति, टाइटन, कोटक बैंक और भारती एयरटेल में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा था.

बुधवार का सेशन

पिछले सत्र में सेंसेक्स 66.95 अंक या 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 52,482.71 पर और निफ्टी 26.95 अंक या 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 15,721.50 पर बंद हुआ था.

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को सकल आधार पर 1,646.66 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

अंतरराष्ट्रीय बाजार

एशियाई बाजारों में शंघाई, सोल और तोक्यो के शेयर मध्य सत्र के सौदों में घाटे के साथ कारोबार कर रहे थे.

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.20 प्रतिशत बढ़कर 74.77 डॉलर प्रति बैरल पर था.

टेक्निकल एनालिस्ट्स के मुताबिक यहां होगी कमाई –

आनंद राठी शेयर और स्टॉक ब्रोकर्स के मेहुल कोठारी की सलाह

अंबुजा सीमेंट | बेचें | स्टॉप लॉस 350 रुपये | टारगेट प्राइस 334 रुपये
यूपीएल (UPL) | बेचें | स्टॉप लॉस 811 रुपये | टारगेट प्राइस 760 रुपये
जीएमएम फौडलर | खरीदें | स्टॉप लॉस 4550 रुपये | टारगेट प्राइस 4850 रुपये

जेमस्टोन इक्विटी रिसर्च एंड एडवाइजरी के मिलन वैष्णव के अनुसार

आईआरसीटीसी (IRCTC) | खरीदें | स्टॉप लॉस 1980 रुपये | टारगेट प्राइस 2150 रुपये

बंधन बैंक | बेचें | स्टॉप लॉस 340 रुपये | टारगेट प्राइस 310 रुपये

आईटीसी (ITC) | खरीदें | स्टॉप लॉस 195 रुपये | टारगेट प्राइस 215 रुपये

(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)

(PTI इनपुट के साथ)

Published - July 1, 2021, 10:39 IST