Stock market today: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में आज कामकाज नहीं होगा. 19 अगस्त 2021 को पूरे देश में मुहर्रम का पर्व मनाया जा रहा है. इस मौके पर घरेलू शेयर बाजार बंद है. मेटल और बुलियन सहित थोक कमोडिटी बाजार भी गुरुवार को बंद रहेंगे. साथ ही फॉरेक्स और कमोडिटी फ्यूचर मार्केट्स में भी गुरुवार को कोई गतिविधि नहीं होगी.
बुधवार को रिकॉर्ड हाई बनाने के बाद मुनाफावसूली के चलते सेंसेक्स (Sensex) 0.29 फीसद या 162.78 अंक की गिरावट के साथ 55,629.49 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स बुधवार को 56,073.31 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 56,118.57 अंक तक और न्यूनतम 55,514.89 अंक तक गया था.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) बुधवार को 0.28 फीसद या 45.75 अंक की गिरावट के साथ 16,568.85 पर बंद हुआ था. यह 16,691.95 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 16,701.85 अंक तक और न्यूनतम 16,535.85 अंक तक गया था.
ग्लोबल मार्केट का हाल
ग्लोबल मार्केट में गुरुवार सुबह जापान का सूचकांक निक्की (Nikkei 225) 0.62 फीसद या 168 अंक की गिरावट के साथ 27,415 पर ट्रेड करता दिखा. वहीं, S&P/ASX 200 0.42 फीसद या 31.40 अंक की गिरावट के साथ 7,470 पर, चीन का संघाई 0.69 फीसद की गिरावट के साथ 3,460 पर और हांगकांग का हैंगसेंग 1.83 फीसद की गिरावट के साथ 25,387 पर ट्रेड करता दिखा. इसके अलावा डाउ फ्यूचर गुरुवार को 0.12 फीसद की गिरावट के साथ 34922 पर ट्रेड करता दिखाई दिया.