Stock market today: रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद दिखी मुनाफावसूली, गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार

Stock market today: निफ्टी के शेयरों में सबसे अधिक बढ़त आयशर मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, अडानी पोर्ट्स और ग्रेसिम में दर्ज हुई.

Closing Bell, Nifty, Sensex, Share market, Stock Market, stock market today, share market today, market today, share market news, stock market india, indian stock market, stock market news, world stock market

निफ्टी (Nifty) बुधवार को 0.28 फीसद या 45.75 अंक की गिरावट के साथ 16,568.85 पर बंद हुआ.PC: Pixabay

निफ्टी (Nifty) बुधवार को 0.28 फीसद या 45.75 अंक की गिरावट के साथ 16,568.85 पर बंद हुआ.PC: Pixabay

Stock market today: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार का सत्र बड़ा उतार-चढ़ाव वाला रहा. दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद बाजार में बिकवाली देखने को मिली और बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स दिन के ऊपरी स्तर से 489 पॉइंट नीचे आकर बंद हुआ. रिकॉर्ड हाई बनाने के बाद मुनाफावसूली के चलते सेंसेक्स (Sensex) बुधवार को 0.29 फीसद या 162.78 अंक की गिरावट के साथ 55,629.49 पर बंद हुआ. सेंसेक्स आज 56,073.31 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 56,118.57 अंक तक और न्यूनतम 55,514.89 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 10 शेयर हरे निशान पर और 20 शेयर लाल निशान पर थे.

सेंसेक्स के शेयरों में बुधवार को सबसे अधिक बढ़त अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया, बजाज-ऑटो और रिलायंस में दर्ज हुई. वहीं, सबसे अधिक गिरावट कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, पावरग्रिड और इंडसइंड बैंक में दर्ज हुई.

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) बुधवार को 0.28 फीसद या 45.75 अंक की गिरावट के साथ 16,568.85 पर बंद हुआ. यह 16,691.95 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 16,701.85 अंक तक और न्यूनतम 16,535.85 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 20 शेयर हरे निशान पर और 30 शेयर लाल निशान पर थे.

Nifty के इन शेयरों में रही सबसे अधिक हलचल

निफ्टी के शेयरों में सबसे अधिक बढ़त आयशर मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, अडानी पोर्ट्स और ग्रेसिम में दर्ज हुई. वहीं, सबसे अधिक गिरावट कोटक बैंक, हिंडाल्को, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई लाइफ और टाटा मोटर्स में दर्ज हुई.

Published - August 18, 2021, 04:05 IST