Stock Market: मिश्रित वैश्विक संकेतों को देखते हुए बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स मंगलवार को लाल निशान में खुल सकता है. पिछले कारोबारी सत्र के बाद इस सप्ताह की शुरुआत में सोमवार को इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स ने शुरुआती लाभ को गंवा दिया और 189 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ. बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटी शेयरों का दबाव दिखा. हालांकि बाजार में गिरावट के बावजूद आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. आज हम आपको ऐसे 6 स्टॉक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी अच्छी कमाई करा सकते हैं.
निर्मल बांग सिक्योरिटीज के नीरव छेड़ा के अनुसार
सन फार्मा खरीदें, स्टॉप लॉस 660 रुपये, टारगेट प्राइस 710 रुपये
भारती एयरटेल खरीदें, स्टॉप लॉस 515 रुपये, टारगेट प्राइस 560 रुपये
एचडीएफसी बैंक खरीदें, स्टॉप लॉस 1490 रुपये, टारगेट प्राइस 1550 रुपये
निफ्टी ट्रिगर्स के मनीष शाह के मुताबिक
एचसीएल टेक्नोलॉजीज बेचें, स्टॉप लॉस 1005 रुपये, टारगेट प्राइस 950-935 रुपये
केनरा बैंक खरीदें, स्टॉप लॉस 150 रुपये, टारगेट प्राइस 162-168 रुपये
ट्रेंट खरीदें, स्टॉप लॉस 870 रुपये, टारगेट प्राइस 920-940 रुपये
(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)