Stock Market: सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में निफ्टी 50 इंडेक्स फ्यूचर्स के कारोबार से संकेत मिलता है कि मंगलवार को निफ्टी लाल निशान में खुल सकता है. वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच प्रमुख इंडेक्स एचडीएफसी, इंफोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज में बढ़त को देखते हुए इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स सोमवार को 395 अंक से अधिक चढ़ा. 30 शेयरों वाला बीएसई इंडेक्स 0.75% बढ़कर 52,880 पर बंद हुआ. इसी तरह, व्यापक एनएसई निफ्टी 112.15 अंक या 0.71% बढ़कर 15,834.35 पर पहुंच गया.
हालांकि बाजार में गिरावट के बीच भी आप पैसा कमा सकते हैं. आज हम आपको ऐसे 6 स्टॉक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी शानदार कमाई करा सकते हैं. आपको बस इन स्टॉक्स पर नजर रखने की जरूरत है.
निफ्टी ट्रिगर्स के मनीष शाह के अनुसार
कोल इंडिया खरीदें, स्टॉप लॉस 145 रुपये, टारगेट प्राइस 149-154 रुपये
डाबर खरीदें, स्टॉप लॉस 570 रुपये, टारगेट प्राइस 605-625 रुपये
एनएमडीसी बेचें, स्टॉप लॉस 179 रुपये, टारगेट प्राइस 168-165 रुपये
निर्मल बांग सिक्योरिटीज के नीरव छेड़ा के मुताबिक
कोटक महिंद्रा बैंक खरीदें, स्टॉप लॉस 1,710 रुपये, टारगेट प्राइस 1,800 रुपये
ओएनजीसी खरीदें, स्टॉप लॉस 115 रुपये, टारगेट प्राइस 130 रुपये
एसआरएफ खरीदें, स्टॉप लॉस 7,200 रुपये, टारगेट प्राइस 7,800 रुपये
(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)