Stock Market में आज ये 5 शेयर दे सकते हैं अच्‍छी कमाई का मौका

Stock Market: बाजार में गिरावट के बीच भी कई ऐसे शेयर हैं जो आपको अच्‍छी कमाई करा सकते हैं. आज आप इन 5 शेयरों पर आज दांव लगा सकते हैं.

Stock Market, share bazaar, stock update, bse, sensex

PTI

PTI

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में उतार चढ़ाव जारी है. इस बीच सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 50 इंडेक्स फ्यूचर्स की ट्रेडिंग से संकेत मिलता है कि निफ्टी शुरुआत में गिरावट के साथ खुल सकता है. बाजार में कोरोना के लगातार आ रहे मामलों का असर देखा जा रहा है. ऐसे में निवेशक भी शेयर खरीदने से पहले काफी ध्‍यान दे रहे हैं. हालांकि बाजार में गिरावट के बीच भी कई ऐसे शेयर हैं जो आपको अच्‍छी कमाई करा सकते हैं. आज हम आपको ऐसे 5 स्‍टॉक्‍स बताने जा रहे हैं जो आपको अच्‍छा मुनाफा दे सकते हैं. आप इन शेयरों पर आज दांव लगा सकते हैं.

आनंद राठी शेयर के स्टॉक ब्रोकर मेहुल कोठारी के मुताबिक
एचडीएफसी बैंक खरीदें, स्टॉप लॉस 1,350 रुपये, टार्गेट प्राइस: 1,480 रुपये
हीरो मोटोकॉर्प खरीदें, स्टॉप लॉस 2760 रुपये, टार्गेट प्राइस 3,000 रुपये

वेव स्ट्रेटजी एडवाइजर्स आशीष कयाल के अनुसार
कोटक महिंद्रा बैंक, खरीदें, स्टॉप लॉस 1,722 रुपये, टार्गेट प्राइस 1,900 रुपये
मैरिको खरीदें स्टॉप लॉस 410 रुपये, टार्गेट प्राइस 440 रुपये
महिंद्रा एंड महिंद्रा खरीदें, स्टॉप लॉस 786 रुपये, टार्गेट प्राइस 867 रुपये

कल बंद रहा था बाजार
शेयर बाजार बुधवार यानी 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के चलते बंद रहे थे. शेयर बाजार में इसके पहले सोमवार को बड़ी गिरावट रही थी. शेयर बाजार में अभी तक इस सप्‍ताह दो दिन ही कारोबार हुआ है. सोमवार को गिरावट के बाद मंगलवार को बाजार में खरीदारी लौटने से रिकवरी देखने को मिली थी. फिलहाल बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 48,544 और निफ्टी 14,504 पर बंद हुए थे. करेंसी मार्केट भी लगातार दूसरे दिन बंद रहा था. इधर आने वाले दिनों में 17, 18 अप्रैल को वीकली हॉलिडे, 21 अप्रैल को रामनवनी, 24 और 25 अप्रैल को वीकली हॉलिडे के चलते बाजार बंद रहेगा.

(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)

Published - April 15, 2021, 08:54 IST