गिरावट के साथ 52549 के स्‍तर पर बंद हुआ बाजार

Stock Market: निफ्टी इंडेक्स पर टॉप-5 गेनर्स पावर ग्रिड, सिपला, नेस्ले इंडिया, हिंदुस्तानी यूनीलिवर और डिवी लैब्स रहे.

Stock Market, share bazaar, bse, sensex, stock update

शेयर बाजार (Stock Market) में मंगलवार को गिरावट देखने को मिली है. इस दौरान बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स 186 अंकों की तेजी के साथ 52549 के स्तर पर और निफ्टी 66 अंकों की गिरावट के साथ 15748 के स्तर पर बंद हुआ. डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की गिरावट के साथ 74.23 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार में बिकवाली हावी रही.

सेंसेक्स पर पावर ग्रिड, हिंदुस्तान यूनीलिवर , एनटीपीसी और डॉ रेड्डीज टॉप गेनर्स रहे. कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और टेक महिंद्रा यहां टॉप लूजर्स रहे. वहीं, निफ्टी इंडेक्स पर टॉप-5 गेनर्स पावर ग्रिड, सिपला, नेस्ले इंडिया, हिंदुस्तानी यूनीलिवर और डिवी लैब्स रहे. बाजार बंद होने पर BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 229.75 लाख करोड़ पर पहुंच गया. पिछले सप्ताह बाजार का मार्केट कैप 230.27 लाख करोड़ रुपए था. इस सप्ताह निवेशकों को अब तक 52 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है.

लाल निशान पर रहे एशियाई बाजार

एशियाई बाजारों में चीन के शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग के हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और जापान के निक्की में नुकसान रहा. दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार लाभ में थे. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.27 प्रतिशत के नुकसान से 73.94 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

सुबह बाजार में देखने को मिली थी तेजी

बीएसई के 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 60 पॉइंट की मजबूती के साथ खुला था. हालांकि निफ्टी ने 7 पॉइंट की मामूली गिरावट के साथ शुरुआत की थी. एशिया के अहम शेयर बाजारों में एक पर्सेंट तक की तेज गिरावट रही, जिसका असर भारतीय बाजारों में भी दिखा। घरेलू बाजार पर पूरे कारोबारी सत्र में बिकवाली का दबाव रहा. दोपहर बाद के सत्र में बाजार बाउंस बैक को बनाए रखने में नाकाम रहा. इसके चलते बेंचमार्क इंडेक्स कमजोरी के रुझान के साथ सीमित दायरे में रहा.

Published - June 29, 2021, 04:58 IST