शेयर बाजार: सेंसेक्स 300 अंक उछला, इन शेयरों में सबसे ज्यादा एक्शन

Stock Market: इस हफ्ते अब तक सेंसेक्स में 3.67 फीसदी का उछाल आया है. वहीं बैंक निफ्टी इस हफ्ते अब तक 5.82 फीसदी मजबूत हुआ.

stock markets, stocks, BSE, NSE, bond yield, covid-19, vaccine

अगर आपको 10-15 फीसदी का मुनाफा हुआ है तो आप कुछ शेयर बेचकर मुनाफा बुक कर सकते हैं. लंबी अवधि में आपको अनुशासन बनाना होगा और अपने निवेश का ट्रैक रखना होगा

अगर आपको 10-15 फीसदी का मुनाफा हुआ है तो आप कुछ शेयर बेचकर मुनाफा बुक कर सकते हैं. लंबी अवधि में आपको अनुशासन बनाना होगा और अपने निवेश का ट्रैक रखना होगा

Stock Market: हफ्ते के आखिरी ट्रेडिंग सेशन की शुरुआत शेयर बाजार में जोरदार तेजी के साथ की है. वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), एचडीएफसी (HDFC) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 300 अंक से अधिक चढ़ा. बाजार में इस हफ्ते लगातार तेजी देखने को मिली है.

इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 306.57 अंक या 0.60 प्रतिशत बढ़कर 51,421.79 पर और व्यापक एनएसई निफ्टी 101.15 अंक या 0.66 प्रतिशत बढ़कर 15,439 पर कारोबार कर रहा था.

इन शेयरों में एक्शन

सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की तेजी ओएनजीसी (ONGC) में हुई. रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर भी फिलहाल 3 फीसदी से ज्यादा के उछाल के साथ 2044 के भाव पर पहुंच गया है. इसके अलावा एसबीआई, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और एक्सिस बैंक भी तेजी वाले शेयरों में शामिल थे.

दूसरी ओर सन फार्मा, डॉ रेड्डीज, एमएंडएम, बजाज ऑटो और नेस्ले इंडिया लाल निशान में कारोबार कर रहे थे.

इस हफ्ते कैसा रहा प्रदर्शन?

पिछले 4 सेशन में सिर्फ एक दिन सेंसेक्स फ्लैट बंद रहा, बाकी सभी दिन हरे निशान में बाजार में ट्रेडिंग रही. इस हफ्ते अब तक सेंसेक्स में 3.67 फीसदी का उछाल आया है.

बैंक निफ्टी ने इस हफ्ते अब तक की सबसे ज्यादा रफ्तार दिखाई है. बैंक निफ्टी इस हफ्ते अब तक 5.82 फीसदी मजबूत हुआ. वहीं निफ्टी IT इंडेक्स 4.6 फीसदी चढ़ा है.

पिछले सत्र में सेंसेक्स 97.70 अंक या 0.19 प्रतिशत बढ़कर 51,115.22 पर और निफ्टी 36.40 अंक या 0.24 प्रतिशत बढ़कर 15,337.85 पर बंद हुआ था.

बड़े निवेशकों के सौदे

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को सकल आधार पर 660.90 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से कल 112.38 करोड़ रुपये की खरीदारी हुई है.

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.39 प्रतिशत बढ़कर 69.47 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

Published - May 28, 2021, 10:42 IST