Stock Market: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ खुले हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 92 अंक की बढ़त के साथ 55,647.11 पर खुला. सुबह 9 बजकर 53 मिनट पर यह 0.09 फीसद या 48.12 अंक की बढ़त के साथ 55,603.91 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयर हरे निशान पर और 15 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अधिक तेजी टाटा स्टील, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फिनसर्व में देखने को मिली. वहीं, कोटक बैंक, एशियन पेंट, टाइटन, एचडीएफसी और नेस्ले इंडिया में सबसे अधिक गिरावट दिखाई दी.
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) भी शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखाई दिया. सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर निफ्टी 0.26 फीसद या 42.20 अंक की बढ़त के साथ 16,538.65 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. यह 16,561.40 पर खुला था. शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 शेयर हरे निशान पर और 15 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे.
निफ्टी (Nifty) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी हिंडाल्को, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी और आईओसी में देखने को मिली. वहीं, सबसे अधिक गिरावट एशियन पेंट, कोटक बैंक, एचडीएफसी, टाइटन और हीरो मोटर्स में दिखाई दी.
ग्लोबल मार्केट का हाल
ग्लोबल मार्केट में मंगलवार सुबह सकारात्मक रुख देखने को मिला. मंगलवार सुबह जापान का सूचकांक निक्की (Nikkei 225) 1.03 फीसद या 283.26 अंक की बढ़त के साथ 27,777.50 पर ट्रेड करता दिखा. वहीं, S&P/ASX 200 0.27 फीसद या 19.90 अंक की बढ़त के साथ 7,510 पर, चीन का संघाई 1 फीसद की बढ़त के साथ 3,511 पर और हांगकांग का हैंगसेंग 1.49 फीसद की बढ़त के साथ 25,483 पर ट्रेड करता दिखा.