शेयर बाजार की 4 दिनों की गिरावट पर लगा ब्रेक, Nifty 15,700 के पार बंद

Stock Market: फाइनेंशियल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स में रिकवरी देखने को मिली है. लेकिन, FMCG और मेटल शेयरों में मुनाफावसूली हावी रही.

Stock Market Update, nifty, sensex, bank nifty, stock market news

अपने लिए गए डिसीजन की जिम्मेदारी लेते हैं, और अपनी असफलताओं से सीखते हैं कि वो कैसे और बेहतर होकर अपनी सफलता को और बढ़ा सकते हैं

अपने लिए गए डिसीजन की जिम्मेदारी लेते हैं, और अपनी असफलताओं से सीखते हैं कि वो कैसे और बेहतर होकर अपनी सफलता को और बढ़ा सकते हैं

Stock Market: इस पूरे हफ्ते शेयर बाजार में दबाव देखने को मिला लेकिन लगातार 4 दिनों की गिरावट के बाद बाजार हरे निशान में बंद होने में कामयाब हुए हैं. शुक्रवार के सेशन में सेंसेक्स (Sensex) 166 अंकों की तेजी लेकर बंद हुआ है. आज के सेशन में रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी जैसे दिग्गजों ने जोश भरने का काम किया. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 166.07 अंकों के उछाल या 0.32 फीसदी की मजबूती लेकर 52,484.67 पर बंद हुआ है. वहीं, 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 42.20 अंकों या 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 15,722.2 पर बंद हुआ है.

किन शेयरों में एक्शन

शुक्रवार के सेशन में सेंसेक्स के 30 शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज में सबसे ज्यादा तेजी रही. शेयर 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ है. इसके बाद सबसे ज्यादा बढ़त आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, टाइटन और इंफोसिस में देखने को मिली है.

वहीं दूसरी ओर टाटा स्टील, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, सन फार्मा और बजाज ऑटो आज के फिसड्डियों में शामिल रहे.

मुनाफावसूली

हफ्ते के आखिरी कारोबारी सेशन में फाइनेंशियल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स में रिकवरी देखने को मिली है. लेकिन, FMCG और मेटल शेयरों में मुनाफावसूली हावी रही. वहीं, मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स का आउटपरफॉर्मेंस जारी रहा.

शुक्रवार को निफ्टी बैंक 0.36 फीसदी ऊपर बंद हुआ और निफ्टी फार्मा में भी 0.60 फीसदी की बढ़त रही. जबकि, निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.49 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ.

निफ्टी 50 के 28 शेयर मजबूती लेकर बंद हुए जबकि 21 में गिरावट रही और एक सपाट बंद हुआ.

अंतरराष्ट्रीय बाजारों का हाल

ग्लोबल बाजारों की बात करें तो एशिया में शंघाई, हॉन्ग-कॉन्ग, सियोल आज के दिन लाल निशान में बंद हुए हैं. वहीं दूसीर ओर टोक्यो के शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुए हैं.

यूरोप में आज का कारोबार बढ़त के साथ जारी था.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड हल्की गिरावट के साथ 75.79 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था.

(PTI इनपुट के साथ)

Published - July 2, 2021, 05:26 IST