शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा, निफ्टी 15,850 के करीब

Stock Market: सेंसेक्स में सबसे अधिक 2% की तेजी HDFC में हुई. इसके अलावा एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, पावरग्रिड, बजाज फिनसर्व, मारुति भी बढ़त पर रहे

Stock Market, share bazaar, bse, sensex, stock update

PTI

PTI

Stock Markets: एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस और एशियन पेंट्स जैसे बड़े शेयरों में बढ़ोतरी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 100 अंक से अधिक चढ़ गया. बीएसई सेंसेक्स की शुरुआत गिरावट के साथ हुई, लेकिन 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सुधार दर्शाते हुए खबर लिखे जाने तक 119.36 अंक या 0.23 प्रतिशत बढ़कर 52,980.54 पर कारोबार कर रहा था.

इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 25.10 अंक या 0.16 प्रतिशत बढ़कर 15,843.35 पर पहुंच गया.

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी एचडीएफसी में हुई. इसके अलावा एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, पावरग्रिड, बजाज फिनसर्व, मारुति और एचडीएफसी बैंक भी बढ़त में रहे.

दूसरी ओर टाइटन, एमएंडएम, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचयूएल और टेक महिंद्रा लाल निशान में कारोबार कर रहे थे.

पिछले सत्र में सेंसेक्स 18.82 अंक या 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,861.18 पर और निफ्टी 16.10 अंक या 0.1 प्रतिशत गिरकर 15,818.25 पर बंद हुआ था.

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.15 फीसदी फिसलकर 74.42 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

टेक्निकल एनालिस्ट्स के मुताबिक यहां होगी कमाई

जेमस्टोन इक्विटी रिसर्च एंड एडवाइजरी के मिलन वैष्णव के अनुसार
गोदरेज प्रॉपर्टीज खरीदें, स्टॉप लॉस 1,400 रुपये, टारगेट प्राइस 1,500 रुपये
इंफोसिस खरीदें, स्टॉप लॉस 1,538 रुपये, टारगेट प्राइस 1,610 रुपये
कोटक महिंद्रा बैंक बेचें, स्टॉप लॉस 1,775 रुपये, टारगेट प्राइस 1,710 रुपये

आनंद राठी शेयर और स्टॉक ब्रोकर्स के मेहुल कोठारी के मुताबिक
3एम इंडिया खरीदें, स्टॉप लॉस 23,600 रुपये, टारगेट प्राइस 26,600 रुपये
माइंडट्री बेचें, स्टॉप लॉस 2,600 रुपये, टारगेट प्राइस 2,420 रुपये
शैले होटल खरीदें, स्टॉप लॉस 182 रुपये, टारगेट प्राइस 205 रुपये

(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)

Published - July 7, 2021, 10:54 IST