Stock market: सेसेंक्स में 525 अंक की गिरावट, निफ्टी 17,400 से नीचे हुआ बंद

Stock market Closing Bell: निफ्टी के शेयरों में से सोमवार को एचयूएल, बजाज फिनसर्व, आईटीसी, नेस्ले इंडिया और एचसीएल टेक में बढ़त दर्ज की गई.

Closing Bell, share market news, share market today, Stock Market, Telecom news, Telecom Stocks, Vodafone Idea share

बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 7 शेयर हरे निशान पर और 43 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे. PC: Pexels

बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 7 शेयर हरे निशान पर और 43 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे. PC: Pexels

Stock market: भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 0.89 फीसदी या 524.96 अंक की गिरावट के साथ 58,490.93 पर बंद हुआ. सेंसेक्स आज गिरावट के साथ 58,634.69 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 59,202.56 अंक तक और न्यूनतम 58,389.69 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 7 शेयर हरे निशान पर और 23 शेयर लाल निशान पर थे.

सेंसेक्स के शेयरों में सोमवार को सबसे अधिक बढ़त एचयूएल,बजाज फिनसर्व, आईटीसी, एचसीएल टेक, नेस्ले इंडिया और बजाज फाइनेंस में दर्ज हुई. वहीं, गिरावट टाटा स्टील, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी और डा रेड्डी में दर्ज हुई.

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) सोमवार को 1.07 फीसद या 188.25 अंक की गिरावट के साथ 17,396.90 पर बंद हुआ. यह 17,443.85 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 17,622.75 अंक तक और न्यूनतम 17,361.80 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 7 शेयर हरे निशान पर और 43 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे.

निफ्टी के ये शेयर लुढ़के

निफ्टी के शेयरों में से सोमवार को एचयूएल, बजाज फिनसर्व, आईटीसी, नेस्ले इंडिया और एचसीएल टेक में बढ़त दर्ज की गई. वहीं, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को, यूपीएल और बीपीसीएल में गिरावट दर्ज की गई.

Published - September 20, 2021, 04:15 IST