Stock Market: गिरावट के साथ शुरू हुआ आज का सेशन, सेंसेक्स 100 अंक नीचे

Stock Market: गिरने वाले शेयरों में आईटीसी और टेक महिंद्रा में सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिल रहा है. इनके अलावा बैंक के शेयरों में भी दबाव जारी है.

BSE, Sensex, nifty, nse, stock market, RBI

PTI

PTI

Stock Market: शेयर बाजार में बुधवार के सेशन की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. 30 कंपनियों वाले इंडेक्स सेंसेक्स तकरीबन 100 अंकों की गिरावट के साथ 51,749.10 पर खुला. वहीं 50 कंपनियों वाले ब्रॉडर इंडेक्स निफ्टी दबाव के साथ 15,520.35 के स्तर पर खुला.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 13 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है जबकि शुरुआती कारोबार में 17 शेयर लाल निशान में कामकाज कर रहे हैं.

इन शेयरों में एक्शन

ओएनजीसी, पावरग्रिड, एनटीपीसी जैसी सरकारी कंपनियां आज के सेशन में एक्शन में हैं. इनमें आधे परसेंट से लेकर 1 परसेंट तक का उछाल देखने को मिल रहा है. इनके अलावा, अल्ट्राटेक सीमेंट, एमएंडएम, सनफार्मा, हिंदुस्तान युनिलिवर में भी तेजी देखने को मिल रही थी.

गिरने वाले शेयरों में आईटीसी और टेक महिंद्रा में सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिल रहा है. इनके अलावा बैंक के शेयरों में भी दबाव जारी है. आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट रही.

निफ्टी बैंक 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. आईटी शेयरों में भी गिरावट का रुझान है. आईटी इंडेक्स निफ्टी आईटी 1.1 फीसदी नीचे है.

कल के सेशन में निफ्टी 0.05 फीसदी की गिरावट लेकर 15,574.85 पर बंद हुआ था और सेंसेक्स भी 51,934.88 पर फ्लैट बंद हुआ था.

मंगलवार के सेशन में विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से 449.86 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली हुई है. हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 230.49 करोड़ रुपये की खरीदारी की है.

Published - June 2, 2021, 09:36 IST