Stock Market: 55,000 के पार पहुंचा सेंसेक्स, ताजा रिकॉर्ड उच्च स्तर पर निफ्टी, इन शेयरों में आया उछाल

Stock Market: सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अधिक तेजी टाटा स्टील, आईटीसी, बजाज-ऑटो, लार्सन एंड टूब्रो और एचडीएफसी में देखने को मिली,

Nifty, Opening Bell, Sensex, Share market, Stock Market, Sensex all time high

शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 37 शेयर हरे निशान पर और 13 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे.PC: Pixabay

शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 37 शेयर हरे निशान पर और 13 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे.PC: Pixabay

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन अच्छी-खासी तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड उच्च स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं. बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ खुला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 68 अंक की बढ़त लेकर 54,911.95 पर खुला. सुबह 9 बजकर 47 मिनट पर यह 0.42 फीसद या 231.29 अंक की बढ़त के साथ 55,075.27 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. इस तरह सेंसेक्स ने पहली बार 55,000 के स्तर को पार कर लिया है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयर हरे निशान पर और 10 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अधिक तेजी टाटा स्टील, आईटीसी, बजाज-ऑटो, लार्सन एंड टूब्रो, एचडीएफसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा में देखने को मिली. वहीं, टेक महिंद्रा, सनफार्मा, डा रेड्डी, पावरग्रिड और भारती एयरटेल में सबसे अधिक गिरावट दिखाई दी.

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) भी शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखाई दिया. सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर निफ्टी 0.44 फीसद या 72.50 अंक की बढ़त के साथ 16,436.90 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. यह 16,385.70 पर खुला था. शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 37 शेयर हरे निशान पर और 13 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे.

निफ्टी (Nifty) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी बीपीसीएल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंडाल्को, एचडीएफसी और लार्सन एंड टूब्रो में देखने को मिली. वहीं, सबसे अधिक गिरावट डा रेड्डी, सनफार्मा, पावरग्रिड, टेक महिंद्रा और आयशर मोटर्स में दिखाई दी.

ग्लोबल मार्केट का हाल

ग्लोबल मार्केट में शुक्रवार सुबह जापान का सूचकांक निक्की (Nikkei 225) 0.08 फीसद या 21.48 अंक की तेजी के साथ 28,036 पर ट्रेड करता दिखा. वहीं, S&P/ASX 200 0.48 फीसद या 36.30 अंक की तेजी के साथ 7,624 पर, चीन का संघाई 0.25 फीसद की गिरावट के साथ 3,515 पर और हांगकांग का हैंगसेंग 0.92 फीसद की गिरावट के साथ 26,274 पर ट्रेड करता दिखा.

Published - August 13, 2021, 09:58 IST