Stock market: सेंसेक्स 300 अंक टूटकर बंद, मेटल, रियल्टी और पीएसयू बैंक शेयर सबसे अधिक लुढ़के

Stock market today: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सिर्फ एक सेक्टोरल सूचकांक को छोड़कर शेष सभी लाल निशान पर बंद हुए.

Closing Bell, indian stock market, Market Today, Nifty, Sensex, Share market, share market news, share market today, Stock Market, Stock Market India, stock market news, stock market today, stock markets today, world stock market

बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज इंडिया के एक्सपर्ट्स ने जारी की रिपोर्ट

बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज इंडिया के एक्सपर्ट्स ने जारी की रिपोर्ट

Stock market today: भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 0.54 फीसद या 300.17 अंक की गिरावट के साथ 55,329.32 पर बंद हुआ. सेंसेक्स आज 55,159.13 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 55,543.16 अंक तक और न्यूनतम 55,013.98 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 8 शेयर हरे निशान पर और 22 शेयर लाल निशान पर थे.

सेंसेक्स के शेयरों में शुक्रवार को सबसे अधिक बढ़त एचयूएल, एशियन पेंट, नेस्ले इंडिया और बजाज फाइनेंस में दर्ज हुई. वहीं, सबसे अधिक गिरावट टाटा स्टील, एसबीआई, डा रेड्डी, कोटक बैंक और सनफार्मा में दर्ज हुई.

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) शुक्रवार को 0.71 फीसद या 118.35 अंक की गिरावट के साथ 16,450.50 पर बंद हुआ. यह 16,382.50 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 16,509.55 अंक तक और न्यूनतम 16,376.05 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 8 शेयर हरे निशान पर और 42 शेयर लाल निशान पर थे.

Nifty के इन शेयरों में रही सबसे अधिक हलचल

निफ्टी के शेयरों में सबसे अधिक बढ़त एचयूएल, ब्रिटानिया, एशियन पेंट, नेस्ले इंडिया और बजाज फाइनेंस में दर्ज हुई. वहीं, सबसे अधिक गिरावट टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को, यूपीएल और टाटा मोटर्स में दर्ज हुई.

सेक्टोरल सूचकांकों का हाल

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सिर्फ एक सेक्टोरल सूचकांक को छोड़कर शेष सभी लाल निशान पर बंद हुए. केवल निफ्टी एफएमसीजी में ही 2.27 फीसद की बढ़त दर्ज की गई. सबसे अधिक गिरावट निफ्टी मेटल में 6.43 फीसद, निफ्टी रियल्टी में 3.58 फीसद, निफ्टी पीएसयू बैंक में 3.44 फीसद, निफ्टी मीडिया में 3.76 फीसद और निफ्टी फार्मा में 2.56 फीसद दर्ज हुई.

Published - August 20, 2021, 04:04 IST