Stock market: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को रिकॉर्ड क्लोजिंग हाई पर बंद हुए हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को 1.63 फीसदी या 958.03 अंक की बढ़त के साथ 59,885.36 पर बंद हुआ. सेंसेक्स आज बढ़त के साथ 59,358.18 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 59,957.25 अंक तक और न्यूनतम 59,243.15 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 शेयर हरे निशान पर और 5 शेयर लाल निशान पर थे.
सेंसेक्स के शेयरों में गुरुवार को सबसे अधिक बढ़त बजाज फिनसर्व, लार्सन एंड टूब्रो, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक और एसबीआई में दर्ज हुई. वहीं, गिरावट डा रेड्डी, आईटीसी, नेस्ले इंडिया, एचयूएल और भारती एयरटेल में दर्ज हुई.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) गुरुवार को 1.57 फीसद या 276.30 अंक की तेजी के साथ 17,822.95 पर बंद हुआ. यह 17,670.85 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 17,843.90 अंक तक और न्यूनतम 17,646.55 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 40 शेयर हरे निशान पर और 10 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे.
निफ्टी के इन शेयरों में रही सबसे अधिक हलचल
निफ्टी के शेयरों में से गुरुवार को बजाज फिनसर्व, हिंडाल्को, लार्सन एंड टूब्रो, टाटा मोटर्स और कोल इंडिया में सबसे अधिक बढ़त दर्ज की गई. वहीं, एचडीएफसी लाइफ, डा रेड्डी, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा कंज्यूमर और आईटीसी में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई.