Stock market: रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी, टेलीकॉम और आईटी शेयरों में उछाल

Stock market Closing Bell: रिलायंस कम्युनिकेशन में बुधवार को 4.82 फीसदी का उछाल दर्ज हुआ है.

Bharti Airtel Share, Reliance Communications share, Telecom news, Telecom PLI, telecom relief package, Telecom Stocks, Vodafone Idea share

सरकार ने बुधवार को टेलीकॉम सेक्टर को राहत प्रदान की है. केंद्रीय कैबिनेट ने टेलिकॉम सेक्टर में 100 फीसदी एफडीआई को मंजूरी दी है. PC: Pexels

सरकार ने बुधवार को टेलीकॉम सेक्टर को राहत प्रदान की है. केंद्रीय कैबिनेट ने टेलिकॉम सेक्टर में 100 फीसदी एफडीआई को मंजूरी दी है. PC: Pexels

Stock market: भारतीय शेयर बाजार बुधवार को अच्छी-खासी बढ़त लेकर बंद हुए हैं. इस बढ़त के चलते बीएसई और एनएसई रिकॉर्ड क्लोजिंग हाई पर बंद हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 0.82 फीसदी या 476.11 अंक की बढ़त के साथ 58,723.20 पर बंद हुआ. सेंसेक्स आज बढ़त के साथ 58,354.11 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 58,777.06 अंक तक और न्यूनतम 58,272.82 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 शेयर हरे निशान पर और 9 शेयर लाल निशान पर थे.

सेंसेक्स के शेयरों में बुधवार को सबसे अधिक बढ़त एनटीपीसी, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, टाइटन, एसबीआई और पावरग्रिड में दर्ज हुई. वहीं, गिरावट एक्सिस बैंक, एशियन पेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया और सनफार्मा में दर्ज हुई.

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) बुधवार को 0.8 फीसद या 139.45 अंक की बढ़त के साथ 17,519.45 पर बंद हुआ. यह 17,387.65 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 17,532.70 अंक तक और न्यूनतम 17,386.90 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 शेयर हरे निशान पर और 15 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे.

टेलीकॉम शेयरों में उछाल

सरकार ने बुधवार को टेलीकॉम सेक्टर को राहत प्रदान की है. केंद्रीय कैबिनेट ने टेलिकॉम सेक्टर में 100 फीसदी एफडीआई को मंजरी दे दी है. साथ ही टेलीकॉम कंपनियों को एजीआर पेमेंट पर राहत मिलेगी. सरकार ने कहा कि देनदारी को इक्विटी में कन्वर्ट किया जाएगा. साथ ही, नॉन टेलीकॉम रेवेन्यू को एजीआर से हटाया जाएगा. भारती एयरटेल ने कारोबारी सत्र के दौरान 734.95 रुपये का ताजा रिकॉर्ड स्तर बनाया है. यह 4.35 फीसदी या 31.45 रुपये की उछाल के साथ 725.55 रुपये पर बंद हुआ. वहीं वोडाफोन आइडिया 2.76 फीसद की उछाल के साथ 8.93 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 9.30 रुपये तक गया था. रिलायंस कम्युनिकेशन में भी बुधवार को 4.82 फीसदी का उछाल दर्ज हुआ.

Published - September 15, 2021, 04:06 IST