रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए शेयर बाजार, PM मोदी के भाषण पर नजरें

Stock Market: इंडेक्स के बड़ा वेटेज रखने वाले शेयरों जैसे रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस, ICICI बैंक जैसे शेयरों में आई तेजी से शेयर बाजार को बल मिला.

stock market, nifty, sensex, monsoon, bond yield, company results

सेंसेक्स में एचसीएल टेक दो प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ शीर्ष पर था, वहीं इन्फोसिस, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में भी तेजी देखी गयी

सेंसेक्स में एचसीएल टेक दो प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ शीर्ष पर था, वहीं इन्फोसिस, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में भी तेजी देखी गयी

सोमवार के सेशन में शेयर बाजार ने रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए हैं. 30 कंपनियां वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 228.46 अंकों (0.44 फीसदी) के उछाल के साथ 52,328.51 के नई ऊंचाई पर बंद हुआ है. वहीं 50 शेयरों वाले इंडेक्स निफ्टी ने 81.4 अंकों यानी 0.52 फीसदी की मजबूती लेकर 15,751.65 के रिकॉर्ड स्तर को थामा है.

इंडेक्स के बड़ा वेटेज रखने वाले शेयरों जैसे रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस, आईसीआईसीआई बैंक जैसे शेयरों में आई तेजी से शेयर बाजार को बल मिला. वहीं आज बाजार के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले-जुले संकेत थे. कोविड-19 के नए मामलो में आ रही लगातार गिरावट से भी निवेशकों में सेंटीमेंट सुधरे हैं. भारत में पिछले 61 दिनों में सबसे कम नए मरीज मिले हैं और रिकवरी रेट 94 फीसदी के बेहद करीब पहुंच गया है. एक्टिव मामले भी 5 फीसदी से कम हो गए हैं.

वहीं, दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 बजे के भाषण में बड़े ऐलान की उम्मीदों की खबरों से शेयर बाजार में रौनक आई.

आज इन शेयरों में दिखा एक्शन

सेंसेक्स में पावर ग्रिड 5.02 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहा. वहीं NTPC में 4.02 फीसदी और अल्ट्राटेक सीमेंट में 2.7 फीसदी का उछाल देखने को मिला. दिग्गज रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.57 चढ़ा और टेक महिंद्रा 1.89 फीसदी मजबूत हुआ.

बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व ने भी 2.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है. आज SBI और HDFC बैंक भी गिरावट लेकर बंद हुए हैं.

हालांकि, 12 बैंकों के शेयरों का प्रदर्शन दिखाने वाला इंडेक्स निफ्टी बैंक 152 अंकों की मजबूती लेकर 35,443.65 पर बंद हुआ है. आज फार्मा, मेटल, रियल्टी और फाइनेंशियल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. लेकिन IT और FMCG शेयरों में खरीदारी का रुझान रहा.

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेस के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है, “आज के वॉलेटॉइल सेशन में घरेलू इक्विटी बाजार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की खबर से मजबूती बढ़ी. लॉकडाउन जैसी पाबंदियों और कोविड-19 वैक्सीनेशन पर अच्छे संकेत से बाजार में पॉजिटिव रुझान रहा. वहीं अमेरिकी बाजार में दबाव है क्योंकि इस हफ्ते वहां के महंगाई के आंकड़े जारी होने हैं और G7 में टैक्स डील पर नजर बनी हुई है.”

Published - June 7, 2021, 04:28 IST