मजबूती के साथ खुले शेयर बाजार, निफ्टी की नजर 15,900 पर

एशियन पेंट्स 1.5% की तेजी के साथ टॉप गेनर रहा. वहीं, इंडसइंड बैंक, ONGC, बजाज फिन्सर्व, HUL, भारती एयरटेल भी चढ़ने वालों की लिस्ट में आगे रहे

Smallcap, Stock Market, Stocks In News, Share Bazar, Sensex, Nifty, Market Today

Stock Market: इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 220 अंकों के उछाल के साथ मंगलवार के सेशन में मजबूती के साथ खुला. इंडेक्स में बड़ा वेटेज रखने वाले शेयरों TCS, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है.

बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचंकाकं 220.67 अंकों की बढ़त लेकर (0.42 फीसदी चढ़कर) 52,772.20 पर खुला. इसी तर्ज पर निफ्टी ने भी 62.35 अंकों के उछाल यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 15,874.20 पर सेशन की शुरुआत की.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के सभी शेयरों में तेजी देखने को मिल रही थी.

एशियन पेंट्स 1.5 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहा. वहीं, इंडसइंड बैंक, ओनएनजीसी, बजाज फिन्सर्व, हिंदुस्तान युनिलीवर, भारती एयरटेल और कोटक बैंक भी चढ़ने वाले शेयरों की लिस्ट में आगे रहे.

सोमवार के सेशन में सेंसेक्स 76.77 अंकों के उछाल के साथ यानी 0.15 फीसदी चढ़कर 52,551,53 के नए स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 12.50 पॉइंट्स, यानी 0.08 फीसदी बढ़कर 15,811.85 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ.

अर्थव्यवस्था के आंकड़े

सोमवार को महंगाई के आंकड़े जारी हुए हैं जो दिखाते हैं कि रिटेल महंगाई 6 महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. मई में रिटेल महंगाई (CPI) बढ़कर 6.3 फीसदी हो गई है जो भारतीय रिजर्व बैंक के तय छोटी अवधि के दायरे से ज्यादा है.

वहीं मई में थोक महंगाई रिकॉर्ड 12.94 फीसदी पर आई है. दरअसल कच्चे तेल की कीमतों, मैन्युफैक्चर्ड गुड्स के भाव में उछाल से ये बढ़त रही. पिछले साल मई के लो बेस के कारण भी ऐसा हुआ है. मई 2020 में WPI महंगाई माइनस 33.37 फीसदी थी, यानी, कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी. अप्रैल 2021 में थोक महंगाई 10.49 फीसदी पर आई थी.

विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से सोमवार के सेशन में बिकवाली देखने को मिली. सोमवार को FIIs ने 503.51 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की.

एशिया के अन्य बाजार जैसे टोक्यो और सियोल में हरियाली थी जबकि, शंघाई और हॉन्ग कॉन्ग मार्केट लाल निशान में हैं. अमेरिकी बाजार में पिछले सेशन में मिला जुला कारोबार रहा.

अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.25 फीसदी के उछाल के साथ 73.04 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है.

Published - June 15, 2021, 10:12 IST