Stock Market: भारी गिरावट के साथ खुला बाजार, शुरुआती कारोबार में भी मंदी का दौर

शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 14 शेयर हरे निशान पर, 35 शेयर लाल निशान पर और एक शेयर बिना किसी बदलाव के ट्रेड करता दिखाई दिया.

Nifty, Opening Bell, Sensex, Share market, Stock Market

टाटा स्टील, कोटक बैंक, डा रेड्डी, एसबीआई, लार्सन एंड टूब्रो, और एक्सिस बैंक में सबसे अधिक गिरावट दिखाई दी.PC: Pexels

टाटा स्टील, कोटक बैंक, डा रेड्डी, एसबीआई, लार्सन एंड टूब्रो, और एक्सिस बैंक में सबसे अधिक गिरावट दिखाई दी.PC: Pexels

Stock Market: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुले हैं और शुरुआती कारोबार में भी गिरावट देखी जा रही है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 470 अंक की गिरावट के साथ 55,159.13 पर खुला. सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर यह 0.37 फीसद या 206.75 अंक की गिरावट के साथ 55,422.74 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 6 शेयर हरे निशान पर और 24 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अधिक तेजी भारती एयरटेल, एशियन पेंट, मारुति, इंफोसिस, एचयूएल और आईटीसी में देखने को मिली. वहीं, टाटा स्टील, कोटक बैंक, डा रेड्डी, एसबीआई, लार्सन एंड टूब्रो, और एक्सिस बैंक में सबसे अधिक गिरावट दिखाई दी.

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) भी शुरुआती कारोबार में गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखाई दिया. सुबह 9 बजकर 48 मिनट पर निफ्टी 0.45 फीसद या 74.85 अंक की गिरावट के साथ 16,494 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. यह 16,382.50 पर खुला था. शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 14 शेयर हरे निशान पर, 35 शेयर लाल निशान पर और एक शेयर बिना किसी बदलाव के ट्रेड करता दिखाई दिया.

निफ्टी (Nifty) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी एसबीआई लाइफ, भारती एयरटेल, एशियन पेंट, टाटा कंज्यूमर और इंफोसिस में देखने को मिली. वहीं, सबसे अधिक गिरावट हिंडाल्को, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, ओएनजीसी और कोटक बैंक में दिखाई दी.

ग्लोबल मार्केट का हाल

ग्लोबल मार्केट में शुक्रवार सुबह जापान का सूचकांक निक्की (Nikkei 225) 0.74 फीसद या 202 अंक की गिरावट के साथ 27,079 पर ट्रेड करता दिखा. वहीं, S&P/ASX 200 0.14 फीसद या 10.80 अंक की तेजी के साथ 7,475 पर, चीन का संघाई 1.66 फीसद की गिरावट के साथ 3,408 पर और हांगकांग का हैंगसेंग 2.29 फीसद की गिरावट के साथ 24734 पर ट्रेड करता दिखा.

Published - August 20, 2021, 10:01 IST