Stock Markets Today: सेंसेक्स ने दिखाया 56 का दम, इन्वेस्टर्स हुए मालामाल

Stock Market: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) भी शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखाई दिया.

stock market today, stock market, share market, sensex share price, share market today, share market news, nifty share price, indian stock market, stock market news, world stock market

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 शेयर हरे निशान पर और 8 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए. PC: Pixabay

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 शेयर हरे निशान पर और 8 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए. PC: Pixabay

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में रैली लगातार जारी है. बुधवार को भी बाजार बढ़त के साथ खुला. इससे सेंसेक्स पहली बार 56,000 के पार पहुंच गया है. बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 281 अंक की बढ़ोत्तरी के साथ 56,073.31 पर खुला. सुबह 9 बजकर 28 मिनट पर यह 0.47 फीसद या 262.29 अंक की बढ़त के साथ 56,060 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 शेयर हरे निशान पर और 8 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अधिक तेजी एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और पावरग्रिड में देखने को मिली. वहीं, मारुति, इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, सनफार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा और इंफोसिस में सबसे अधिक गिरावट दिखाई दी.

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) भी शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखाई दिया. सुबह 9 बजकर 29 मिनट पर निफ्टी 0.42 फीसद या 69.25 अंक की बढ़ोत्तरी के साथ 16,683.85 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. यह 16,691.95 पर खुला था. शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 37 शेयर हरे निशान पर और 13 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे.

निफ्टी (Nifty) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, आयशर मोटर्स, पावरग्रिड और ग्रेसिम में देखने को मिली. वहीं, सबसे अधिक गिरावट विप्रो, टाटा मोटर्स, इंफोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील और आईओसी में दिखाई दी.

सेक्टोरल सूचकांकों का हाल

बुधवार को शुरुआती कारोबार में दो सूचकांकों को छोड़कर शेष सभी हरे निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए. सबसे अधिक तेजी निफ्टी ऑयल और गैस में और गिरावट निफ्टी मीडिया में 0.21 फीसद व निफ्टी मेटल में 0.03 फीसद दिखाई दी.

Published - August 18, 2021, 09:35 IST