
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 शेयर हरे निशान पर और 7 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए.
Stock Market: सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को अच्छी-खासी बढ़त लेकर खुले हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 366 अंक की बढ़त के साथ 55,695.84 पर खुला. सुबह 9 बजकर 46 मिनट पर यह 0.59 फीसद या 324.5 अंक की बढ़त के साथ 55,653.82 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 शेयर हरे निशान पर और 7 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अधिक तेजी एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टीसीएस, टाटा स्टील और इंफोसिस में देखने को मिली. वहीं, पावरग्रिड और बजाज-ऑटो में सबसे अधिक गिरावट दिखाई दी.
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) भी शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखाई दिया. सुबह 9 बजकर 48 मिनट पर निफ्टी 0.53 फीसद या 87.55 अंक की बढ़त के साथ 16,538.05 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. यह 16,592.25 पर खुला था. शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 37 शेयर हरे निशान पर, 11 शेयर लाल निशान पर और 2 शेयर बिना किसी बदलाव के ट्रेड करते दिखे.
निफ्टी (Nifty) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी एचसीएल टेक, हिंडाल्को, विप्रो, टेक महिंद्रा और सिप्ला में देखने को मिली. वहीं, सबसे अधिक गिरावट आयशर मोटर्स, पावरग्रिड, टाटा कंज्यूमर, एचयूएल और हीरो मोटर्स में दिखाई दी.
ग्लोबल मार्केट का हाल
ग्लोबल मार्केट में सोमवार सुबह सकारात्मक रुख देखने को मिला. सोमवार सुबह जापान का सूचकांक निक्की (Nikkei 225) 1.83 फीसद या 493.75 अंक की बढ़त के साथ 27,507 पर ट्रेड करता दिखा. वहीं, S&P/ASX 200 0.28 फीसद या 21.60 अंक की बढ़त के साथ 7,482 पर, चीन का संघाई 1 फीसद की बढ़त के साथ 3,461 पर और हांगकांग का हैंगसेंग 2 फीसद की बढ़त के साथ 25,343 पर ट्रेड करता दिखा.