Stock Market: भारतीय शेयर बाजार बुधवार को भी बढ़त के साथ खुले हैं. बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 176 अंक की बढ़त लेकर 54,730.65 पर खुला. सुबह 9 बजकर 36 मिनट पर यह 0.09 फीसद या 50.78 अंक की मामूली बढ़त के साथ 54,605.44 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 12 शेयर हरे निशान पर और 18 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अधिक तेजी टाटा स्टील, एसबीआई, एनटीपीसी, पावरग्रिड, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक में देखने को मिली. वहीं, टेक महिंद्रा, बजाज-ऑटो, सनफार्मा, डॉ रेड्डी और महिंद्रा एंड महिंद्रा में सबसे अधिक गिरावट दिखाई दी.
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) भी शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखाई दिया. सुबह 9 बजकर 39 मिनट पर निफ्टी 0.09 फीसद या 14.95 अंक की बढ़त के साथ 16,295.05 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. यह 16,327.30 पर खुला था. शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 23 शेयर हरे निशान पर और 27 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे.
निफ्टी (Nifty) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी हिंडाल्को, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, एसबीआई और आईओसी में देखने को मिली. वहीं, सबसे अधिक गिरावट टेक महिंद्रा, टाटा कंज्यूमर, सिप्ला, डा रेड्डी और बजाज ऑटो के शेयर में दिखाई दी.
ग्लोबल मार्केट का हाल
बुधवार सुबह जापान का सूचकांक निक्की (Nikkei 225) 0.43 फीसद या 120.85 अंक की तेजी के साथ 28,013 पर ट्रेड करता दिखा. वहीं, S&P/ASX 200 0.35 फीसद या 26.10 अंक की तेजी के साथ 7,589.80 पर, चीन का संघाई 0.27 फीसद की तेजी के साथ 3,539 पर और हांगकांग का हैंगसेंग 0.05 फीसद की गिरावट के साथ 26,592 पर ट्रेड करता दिखा.