Stock market: 16,900 के पार बंद हुआ निफ्टी, सेंसेक्स 765 अंक उछला, इन शेयरों में आई तेजी

Stock market Closing Bell: सेंसेक्स सोमवार को 1.36 फीसद या 765.04 अंक की भारी बढ़त के साथ 56,889.76 पर बंद हुआ.

Closing Bell, Nifty, Sensex, share market news, share market today, Stock Market

निफ्टी के शेयरों में सबसे अधिक बढ़त भारती एयरटेल, डिविस लैब, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील और कोल इंडिया में दर्ज हुई. PC: Pixabay

निफ्टी के शेयरों में सबसे अधिक बढ़त भारती एयरटेल, डिविस लैब, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील और कोल इंडिया में दर्ज हुई. PC: Pixabay

Stock market: भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को जबरदस्त तेजी दर्ज की गई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज दोनों के ही सूचकांकों ने सोमवार को ताजा रिकॉर्ड स्तर बनाया है. बीएसई के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने आज कारोबारी सत्र के दौरान 56,958.27 अंक का ताजा रिकॉर्ड उच्च स्तर बनाया. वहीं, एनएसई का निफ्टी ताजा रिकॉर्ड उच्च स्तर 16,951.50 पर पहुंच गया. निफ्टी आईटी को छोड़कर सभी सेक्टोरल सूचकांकों में तेजी दर्ज हुई.

सेंसेक्स सोमवार को 1.36 फीसद या 765.04 अंक की भारी बढ़त के साथ 56,889.76 पर बंद हुआ. सेंसेक्स आज बढ़त के साथ 56,329.25 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 56,958.27 अंक तक और न्यूनतम 56,309.86 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 शेयर हरे निशान पर और 4 शेयर लाल निशान पर थे.

सेंसेक्स के शेयरों में सोमवार को सबसे अधिक बढ़त भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, टाइटन, मारुति और बजाज फाइनेंस में दर्ज हुई. वहीं, गिरावट नेस्ले इंडिया, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और टीसीएस में दर्ज हुई.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) सोमवार को 1.35 फीसद या 225.85 अंक की बढ़त के साथ 16,931.05 पर बंद हुआ. यह 16,775.85 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 16,951.50 अंक तक और न्यूनतम 16,764.85 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 43 शेयर हरे निशान पर और 7 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे.

Nifty के इन शेयरों में रही सबसे अधिक हलचल

निफ्टी के शेयरों में सबसे अधिक बढ़त भारती एयरटेल, डिविस लैब, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील और कोल इंडिया में दर्ज हुई. वहीं, सबसे अधिक गिरावट टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, आयशर मोटर्स, इंफोसिस और विप्रो में दर्ज हुई.

सेक्टोरल सूचकांकों का हाल

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन एक सूचकांक निफ्टी आईटी (-0.58%) को छोड़कर शेष सभी सूचकांक हरे निशान पर बंद हुए. निफ्टी बैंक में 2.02 फीसदी, निफ्टी मेटल में 2.47 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 2.04 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 2 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 1.94 फीसदी और निफ्टी फार्मा में 1.96 फीसदी का उछाल दर्ज हुआ.

Published - August 30, 2021, 03:50 IST