Stock Market Next Week: अगले हफ्ते मार्केट में उतार-चढ़ाव दिखाई दे सकता है. अप्रैल सीरीज और मई सीरीज के लिए इस दौरान ट्रेडर्स F&O में अपनी पोजिशंस रोल ओवर करेंगे. अप्रैल 2021 के F&O कॉन्ट्रैक्ट्स गुरुवार यानी 29 अप्रैल को एक्सपायर होंगे. निवेशक कोविड-19 से निपटने के लिए सरकार के उठाए जा रहे कदमों और वैक्सीनेशन की मुहिम पर भी नजर रखेंगे. 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र वाले सभी लोग वैक्सीन लगवाने के हकदार होंगे.
FPI और DII के निवेश पर रहेगी नजर
2020-21 की चौथी तिमाही के नतीजे, ग्लोबल लेवल पर केंद्रीय बैंकों के फैसलों, डॉलर के मुकाबले रुपये में होने वाले उतार-चढ़ाव, कच्चे तेल का दाम और ग्लोबल स्टॉक मार्केट्स के रुझान भी निकट भविष्य में मार्केट की दिशा तय करेंगे. इसके अलावा, फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPI) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) के निवेश पर भी बाजार की नजर रहेगी.
बॉन्ड यील्ड है अहम
अगले कुछ दिनों में मार्केट अमरीकी बॉन्ड यील्ड पर भी नजर गड़ाए रखेगा क्योंकि यील्ड में होने वाले इजाफे से FII भारत जैसे विकासशील देशों से अपना पैसा निकालकर पश्चिमी देशों में लगा सकते हैं. यह इमर्जिंग मार्केट्स की करेंसी के लिए भी जोखिम भरा हो सकता है.
छह अन्य करेंसी के मुकाबले डॉलर की वैल्यू तय करने वाले डॉलर इंडेक्स पर भी बाजार की नजर रहेगी.
कंपनियों के तिमाही नतीजे
भारत में कंपनियों के मार्च तिमाही के नतीजे अभी भी आ रहे हैं. 26 अप्रैल को एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, SBI कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज और टेक महिंद्रा के गुजरे वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही के नतीजे आने हैं. दूसरी ओर, एक्सिस बैंक और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 27 अप्रैल को अपने नतीजों का ऐलान करेंगे.
अंबुजा सीमेंट्स, बजाज ऑटो, टाइटन कंपनी के नतीजे 29 अप्रैल को आने हैं. इंडसइंड बैंक के चौथी तिमाही के नतीजे 30 अप्रैल 2021 को आएंगे.
कोरोना पर सरकार के फैसले तय करेंगे रुख
कोरोना वायरस के मोर्चे पर सरकार के उठाए जा रहे कदमों, वैक्सीनेशन मुहिम और राज्य सरकारों के किए जा रहे फैसलों पर स्टॉक मार्केट नजर बनाए रखेगा. गुजरे 24 घंटे में देश में एक दिन में कोविड-19 के 3,49,691 नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या 1,69,60,172 हुई जबकि इस अवधि में 2767 मरीजों की मौत से मृतक संख्या बढ़कर 1,92,311 हुई. देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 26 लाख के आंकड़े को पार करते हुए 26,82,751 हो गई है. वहीं देश में उपचाराधीन कोविड-19 मरीजों की संख्या 26,82,751 दर्ज की गई है.
चुनावों पर नजर
राजनीतिक मोर्चे पर नजरें पश्चिम बंगाल में हो रहे विधानसभा चुनावों की वोटिंग पर रहेगी. देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा कांटे की लड़ाई पश्चिम बंगाल में है. इन पांचों राज्यों के वोटों की गिनती 2 मई को होनी है.
(स्रोतः कैपिटल मार्केट- लाइव न्यूज)