Stock Market News: बाजार में बहार, सेंसेक्स पहली बार 55000 के पार

Stock Market News: 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 593.31 अंक या 1.08 फीसदी उछलकर 55,437.29 अंक के नए लाइफटाइम हाई पर पहुंच गया.

CDSL, HDFC bank, cdsl stock price, HDFC bank stock price, depository services, Stock market news

आईपीओ से जुटाई राशि और फीस का अनुपात देखें तो सबसे ज्यादा अनुपात अमी ऑर्गेनिक्स का है. लीड मैनेजर्स ने अमी ऑर्गेनिक्स के मामले में जुटाई गई राशि की 7.3% फीस वसूल की

आईपीओ से जुटाई राशि और फीस का अनुपात देखें तो सबसे ज्यादा अनुपात अमी ऑर्गेनिक्स का है. लीड मैनेजर्स ने अमी ऑर्गेनिक्स के मामले में जुटाई गई राशि की 7.3% फीस वसूल की

Stock Market News: इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स शुक्रवार को पहली दफा 593 अंक चढ़कर 55,000 के अहम पड़ाव को पार कर गया. TCS, RIL और HDFC की अगुवाई में सेंसेक्स ने इस मनोवैज्ञानिक स्तर को पार किया है. 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 593.31 अंक या 1.08 फीसदी उछलकर 55,437.29 अंक के नए लाइफटाइम हाई पर पहुंच गया. कारोबार के वक्त ये 55,487.79 अंक के इंट्रा-डे हाई तक चला गया था.

इसी तरह से NSE निफ्टी 164.70 अंक या 1.01 फीसदी चढ़कर 16,529.10 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया. 50 शेयरों वाला निफ्टी कारोबार के दौरान 16,543.60 अंक तक चला गया था.

सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा चढ़ने वाला शेयर TCS रहा जो कि 3 फीसदी ऊपर बंद हुआ. तेजी वाले शेयरों में इसके बाद L&T, भारती एयरटेल, HCL टेक, टाटा स्टील, बजाज ऑटो और RIL का नंबर रहा.

दूसरी ओर, पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, डॉ रेड्डीज, बजाज फाइनेंस और NTPC कमजोरी के साथ बंद हुए.

सेक्टोरल इंडेक्सेज में NSE में मिलाजुला रुख देखने को मिला है. IT स्टॉक्स पूरे हफ्ते फोकस में रहे हैं और इन्वेस्टर्स ने बढ़िया क्वालिटी वाले IT शेयरों में पैसा लगाया है.

निफ्टी IT 1 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुआ है. ये सबसे बड़ा सेक्टोरल गेनर रहा है. इसके बाद निफ्टी FMCG, निफ्टी बैंक और निफ्टी मेटल का नंबर रहा है.

दूसरी ओर, गिरने वालों में निफ्टी रियल्टी 0.92 फीसदी गिरा, निफ्टी फार्मा 0.59 फीसदी और निफ्टी ऑटो 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं.

एशिया के दूसरे बाजारों में शांघाई, हांगकांग, टोक्यो और सियोल गिरकर बंद हुए हैं. यूरोपीय शेयर बाजार कारोबार के दौरान तेजी के दौर में थे.

Published - August 13, 2021, 06:06 IST