Stock Market News: पहली बार सेंसेक्स 55,000 के पार, आखिर क्या है इसकी वजह?

मार्केट के सेंटीमेंट अभी पॉजिटिव है.आइए जानते हैं आखिर किन कारणों से इंडेक्स 55,000 के लेवल को पार करने में सफल रहा है.

Investors should have portfolio strategy: Kranti Bathini

घरेलू शेयर बाजार लिख रहा है कामयाबी की नई-नई इबारतें

घरेलू शेयर बाजार लिख रहा है कामयाबी की नई-नई इबारतें

पॉजिटिव डोमेस्टिक और ग्लोबल क्‍लूस के चलते बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स शुक्रवार को लगातार दूसरे सत्र में रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए. शुक्रवार को सेंसेक्स 593 अंक की छलांग के साथ पहली बार 55,000 अंक के स्तर के पार बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 55,487.79 अंक का अपना हाईएस्ट लेवल बनाया. वहीं निफ्टी इंडेक्स पहली बार 16,500 अंक के लेवल को पार कर गया. निफ्टी 164.70 अंक या 1.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,529.10 अंक के अपने आल टाइम हाई पर बंद हुआ.

LKP सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड एस रंगनाथन के मुताबिक, घटती महंगाई दर और आईटी इंडेक्स में चल रही तेज़ी से सेंसेक्स को 55,000 का आंकड़ा पार करने में ज्यादा मुश्किल नहीं हुई. क्योंकि टीसीएस ने लार्सन एंड सीमेंस जैसे दिग्गजों कंपनियों के साथ मिलकर निफ़्टी को काफी सपोर्ट किया. भले ही मिडकैप इंडेक्स में ज्यादा तेजी देखने को न मिली हो. एफएमसीजी इंडेक्स ने आज सेंसेक्स को अच्छा सपोर्ट दिया है. यह तेज़ी आगे भी बरकरार रहने की संभावना है.

मार्केट के सेंटीमेंट अभी पॉजिटिव है.आइए जानते हैं आखिर किन कारणों से इंडेक्स 55,000 के लेवल को पार करने में सफल रहा है.

मैक्रोइकॉनॉमिक डेटा

नेशनल स्टेटिस्टिक्स ऑफिस (NSO) की रिपोर्ट के बाद व्यापारी आशावादी बने रहे हैं. औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) का 77.63% है, इस साल जून में कम आधार प्रभाव और विनिर्माण द्वारा अच्छे प्रदर्शन के कारण इसमें 13% की वृद्धि हुई है.

आईपीओ को मिला सपोर्ट

Deynani International, Exxaro, Windlas और Krsna Diagonstics के इनिशियल पब्लिक ऑफर( ipo) जिसने लगभग 3500 करोड़ रुपये जुटाए हैं, साथ ही उन निवेशकों को पैसे वापस कर दिए जिन्हें अलॉटमेंट नहीं मिला था. ऐसी संभावना है कि ये वापस हुए पैसे सेकंडरी मार्केट से लिक्विडटी के रूप में फिर से वापस आ गये है.

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में मुख्य निवेश रणनीतिकार, वी के विजयकुमार का कहना है कि नए रिटेल निवेशकों की भागीदारी इंडेक्स को नयी ऊंचाइयों तक ले जाने में मददगार रही है.

पॉजिटिव ग्लोबल संकेत

यूएस के इंडेक्स डाउ जोन्स और s&p 500 के गुरुवार को तीसरे दिन रिकॉर्ड ऊचांइयों पर बंद होने के बाद बाजार में तेजी थी. मेगा-कैप टेक्नोलॉजी शेयरों ने बाजार को ऊचांइयों तक ले जाने में काफी हेल्प की है. क्योंकि यूएस के जॉब डेटा में सुधार देखने को मिला है.

इस बीच, यूरोपीय बाजारों में अच्छा कारोबार हुआ यूके का FTSE100 22.58 अंक या 0.31% बढ़कर 7,215.81 पर, फ्रांस का CAC 13.19 अंक या 0.19% बढ़कर 6,895.66 और जर्मनी का DAX 40.32 अंक या 0.25% बढ़कर 15,977.83 पर पहुंच कर बंद हुए. विजयकुमार का कहना है कि डॉव और s&p 500 ने नए रिकॉर्ड हाई बनाए जिससे घरेलु मार्किट में भी तेज़ी जारी है.

मजबूत रिजल्ट्स

निफ्टी 50 के बेस्ट परफॉर्मिंग स्टॉक टाटा स्टील ने 30 जून 2021 को समाप्त तिमाही में 9,768 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया. एक साल पहले कंपनी को इसी तिमाही में करोड़ का 4,648 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. Q-o-Q आधार पर भी स्टीलमेकर का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट Q4FY21 में 6,644.15 करोड़ रुपये से 34% बढ़ा.

कंपनियों की जबर्दस्त परफॉरमेंस निफ़्टी को रिकॉर्ड उचाईयों पैर होते हुई भी एक्सपेंसिवे नही बना रही है. निफ्टी का P/E (PRICE TO EARN) मंथली बेसिस पर 29x से 26.5x तक कम हो गया है.

इस रैली की एक खासियत ये भी है कि यह आईटी,फाइनेंसियल और टेलीकॉम में अच्छा प्रदर्शन करने वाली ब्लू चिप कंपनियों के सहयोग से आई है.

टीसीएस, इंफोसिस, विप्रो और एचसीएल टेक जैसी बड़ी आईटी कंपनियां काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. विजयकुमार के मुताबिक, आने वाला समय आईटी सेक्टर का ही रहने वाला है ऐसे में निवेशकों का भरोसा भी इस सेक्टर में देखने को मिल रहा है.

Published - August 15, 2021, 11:52 IST