Stock Market में आज इन 6 शेयरों पर रखें नजर, होगा अच्‍छा मुनाफा

Stock Market: शेयर बाजार में कोरोना के लगातार आ रहे मामलों का असर देखा जा रहा है. बाजार में बीते सप्‍ताह भारी उतार-चढ़ाव रहा.

Stock Market, share bazaar, stock update, bse, sensex

PTI

PTI

Stock Market: शेयर बाजार में कोरोना के लगातार आ रहे मामलों का असर देखा जा रहा है. बाजार में बीते सप्‍ताह भारी उतार-चढ़ाव रहा. बाजार को देखते हुए अभी निवेशक भी बहुत सतर्क हैं. कभी बाजार में हल्‍की तेजी देखने को मिलती है तो कभी गिरावट आ रही है. निवेशक भी बहुत सोच-समझकर शेयर खरीद रहे हैं. जानकारों की माने तो आने वाले दिनों में भी कोरोना के और मामले आने पर बाजार में गिरावट की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. हालांकि बाजार की इस अनिश्चितता के बीच भी आप अच्‍छी कमाई कर सकते हैं. आज हम आपको ऐसे 6 शेयरों के बारे में बता रहे हैं जिनपर आप दांव लगा सकते हैं. इससे आपको अच्‍छा मुनाफा हो सकता है.

चार्टव्यू इंडिया के मजहर मोहम्मद के मुताबिक
एनसीसी खरीदें, स्टॉप लॉस 70 रुपये, टार्गेट प्राइस 87 रुपये
रेप्को होम फाइनेंस खरीदें, स्टॉप लॉस 287 रुपये, टार्गेट प्राइस 340 रुपये
बायोकॉन खरीदें, स्टॉप लॉस 398 रुपये, टार्गेट प्राइस 437 रुपये

निर्मल बैंग सिक्योरिटीज की स्वाति के अनुसार
एनएमडीसी खरीदें, स्टॉप लॉस 135 रुपये, टार्गेट प्राइस 165 रुपये
स्ट्राइड्स फार्मा साइंस खरीदें, स्टॉप लॉस 900 रुपये, टार्गेट प्राइस 960 रुपये
बायोकॉन खरीदें, स्टॉप लॉस 400 रुपये, टार्गेट प्राइस 450 रुपये

शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार
शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन बढ़त रही थी. सेंसेक्स 28 अंक ऊपर 48,832 के स्‍तर पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी इंडेक्स भी 36 अंकों की बढ़त के साथ 14,617 पर बंद हुआ था. सुबह सेंसेक्स 132.06 अंकों की बढ़त के साथ 48,935 पर और निफ्टी 18.15 पॉइंट ऊपर 14,599 पर खुला था. इस दौरान बाजार में निवेशकों ने सबसे ज्यादा खरीदारी ऑटो और IT सेक्टर में की थी. इसी के चलते ऑटो और IT इंडेक्स 1.2% ऊपर बंद हुआ था. सेंसेक्स में शामिल 30 में 19 शेयरों में बढ़त रही थी.

(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)

Published - April 19, 2021, 08:56 IST