Today Trading Ideas: सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 50 इंडेक्स फ्यूचर्स के कारोबार से संकेत मिलता है कि निफ्टी सोमवार को हरे निशान पर खुल सकता है. इससे पहले, इक्विटी सूचकांकों ने शुक्रवार को लगातार दूसरे सत्र के लिए बिकवाली के दबाव में गिरावट दर्ज की थी. क्योंकि वैश्विक स्तर पर कमजोर संकेतों और आईटी प्रमुख टीसीएस के उम्मीद से कम परिणामों के बीच निवेशकों ने कम खरीदारी की. इस दौरान सबसे ज्यादा नुकसान बैंकिंग, फाइनेंस और आईटी कंपनियों के शेयरों में रहा, जबकि मेटल शेयरों की मजबूत मांग ने गिरावट को कम किया. मौके पर 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 182.75 अंक या 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,386.19 पर बंद हुआ. जबकि एनएसई निफ्टी 38.10 अंक या 0.24 प्रतिशत गिरकर 15,689.80 पर बंद हुआ.
हालांकि बाजार में गिरावट के बीच भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं. आज हम आपको ऐसे 6 स्टॉक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी अच्छी कमाई करा सकते हैं. आपको बस इन स्टॉक्स पर नजर रखने की जरूरत है.
चार्टव्यू इंडिया के मज़हर मोहम्मद के अनुसार
अशोक लीलैंड खरीदें, स्टॉप लॉस 119 रुपये, टारगेट प्राइस 132 रुपये
भेल खरीदें, स्टॉप लॉस 63 रुपये, टारगेट प्राइस 74 रुपये
फिलिप्स कार्बन ब्लैक खरीदें, स्टॉप लॉस 229 रुपये, टारगेट प्राइस 257 रुपये
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा के मुताबिक
भारती एयरटेल खरीदें, स्टॉप लॉस 518 रुपये, टारगेट प्राइस 560 रुपये
बर्जर पेंट्स खरीदें, स्टॉप लॉस 815 रुपये, टारगेट प्राइस 885 रुपये
टाटा केमिकल्स खरीदें, स्टॉप लॉस 745 रुपये, टारगेट प्राइस 810 रुपये
(Disclaimer: विशेषज्ञों या ब्रोकरेज द्वारा स्टॉक की सिफारिशें स्वयं की हैं और वेबसाइट या उसके प्रबंधन की नहीं हैं. Money9.com बाजार सहभागियों को सलाह देता है कि कोई भी खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें.)