Stock Market: निवेश से पहले कंपनी की पूरी प्रोफाइल समझना जरूरी

Stock Market: जब तक आप यह नहीं समझेंगे कि PB रेशियो क्या है तब तक आपको किसी भी कंपनी की पूरी प्रोफाइल नहीं समझ आएगी.

CDSL, HDFC bank, cdsl stock price, HDFC bank stock price, depository services, Stock market news

आईपीओ से जुटाई राशि और फीस का अनुपात देखें तो सबसे ज्यादा अनुपात अमी ऑर्गेनिक्स का है. लीड मैनेजर्स ने अमी ऑर्गेनिक्स के मामले में जुटाई गई राशि की 7.3% फीस वसूल की

आईपीओ से जुटाई राशि और फीस का अनुपात देखें तो सबसे ज्यादा अनुपात अमी ऑर्गेनिक्स का है. लीड मैनेजर्स ने अमी ऑर्गेनिक्स के मामले में जुटाई गई राशि की 7.3% फीस वसूल की

Stock Market में इनवेस्ट कर रहे हैं तो आपको शेयर की बुक वैल्यू (Book value), मार्केट वैल्यू (Market value) और PB रेशियो (PB Ratio) जानना जरूरी है. इसकी मदद से निवेशक जान सकते हैं कि किसी कंपनी के शेयर कितना अधिक या कितने कम भाव पर कारोबार कर रहे हैं. जब तक आप यह नहीं समझेंगे कि PB रेशियो क्या है तब तक आपको किसी भी कंपनी की पूरी प्रोफाइल नहीं समझ आएगी और इनवेस्ट में गलती होने की संभावना बढ़ जाएगी.

बुक वैल्यू

अगर आसान भाषा में समझें तो बुक वैल्यू (Book value) यानी किसी कंपनी की सारी एसेट्स को बेच देते हैं और बाकी की सारी देनदारियों को चुका देते हैं तो जो पैसा बचता है उसी को हम बुक वैल्यू (Book value) कहते हैं.

बुक वैल्यू (Book value) एक शेयर की उस वैल्यू को बताता है जो शेयरहोल्डर को मिलती है. कंपनी की Book Value को Shareholders Fund या Equity भी कह सकते है.

कंपनी की Book Value Per Share खोजने के लिए पहले उस कंपनी की बुक वैल्यू पता करें. फिर उसको कंपनी के कुल जारी किए हुए शेयरों से विभाजित कर लें. इस से जो वैल्यू मिलेगी उसे Book Value Per Share कहेंगे.

मार्केट वैल्यू (Market Value)

मार्केट वैल्यू वो वैल्यू होती है जिस रेट पर शेयर ट्रेड हो रहा होता है और साथ ही मार्केट वैल्यू कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन को दर्शाता है.

प्राइस टु बुक वैल्यू क्या है?

प्राइस टु बुक वैल्यू एक ratio यानी अनुपात है, जो किसी कंपनी की Valuation (मूल्यांकन) करते समय देखा जाता है. इससे पता चलता है कि कंपनी की बुक वैल्यू के मुकाबले उसकी Market Value यानी उसके शेयर का दाम कितना महंगा या सस्ता है.

किसी कंपनी के लिए प्राइस टु बुक वैल्यू खोजने के लिए सबसे पहले उसके 1 शेयर की Market Value पता करें. जब आप किसी कंपनी के शेयर के मार्केट प्राइस को उसकी बुक वैल्यू से डिवाइड करेंगे तो हमें उस कंपनी का P/B Ratio (Price to book value ratio) मिलता है.

अब हम PB ratio को एक उदाहरण से समझते हैं ताकि आपको इसे समझने में आसानी हो. अगर एक कंपनी A2Z है जिसके शेयर का price 200 रुपये है और कंपनी की book value 100 रुपये है, तो इसमें

PB ratio= price of share / Price of Book value = 200/100 =2

इसका मतलब ये है कि शेयर की जो कीमत होनी चाहिए उससे हम 2 गुणा कीमत पर A2Z कंपनी के शेयर को खरीद रहे हैं.

P/B Ratio एक बहुत ही महत्वपूर्ण रेशियो होता है जिसका उपयोग कंपनी की दूसरी कंपनियों से तुलना करने में किया जाता है जिसके मदद से निवेशको को निर्णय लेने में मदद मिलती है की उन्हें किस कंपनी में निवेश करना चाहिए.

Published - July 4, 2021, 02:49 IST