Stock Market: मामूली गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा बाजार, मेटल शेयरों में तेजी

Stock Market Opening Bell: निफ्टी (Nifty) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी हिंडाल्को, यूपीएल, लार्सन एंड टूब्रो, ग्रेसिम और कोल इंडिया में देखने को मिली.

Nifty, Opening Bell, Sensex, Share market, Stock Market

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अधिक तेजी मारुति सुजुकी, लार्सन एंड टूब्रो, टाटा स्टील, सनफार्मा और भारती एयरटेल को मिली. PC: Pexels

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अधिक तेजी मारुति सुजुकी, लार्सन एंड टूब्रो, टाटा स्टील, सनफार्मा और भारती एयरटेल को मिली. PC: Pexels

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को गिरावट के साथ खुले. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 87 अंक की गिरावट के साथ 55,862.93 पर खुला. सुबह 9 बजकर 43 मिनट पर यह 0.32 फीसद या 177.46 अंक की गिरावट के साथ 55,772.89 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 12 शेयर हरे निशान पर और 18 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अधिक तेजी मारुति सुजुकी, लार्सन एंड टूब्रो, टाटा स्टील, सनफार्मा और भारती एयरटेल को मिली. वहीं, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस और टाइटन में सबसे अधिक गिरावट दिखाई दी.

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) भी शुरुआती कारोबार में गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखाई दिया. सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर निफ्टी 0.26 फीसद या 43.50 अंक की गिरावट के साथ 16,593.40 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. यह 16,642.55 पर खुला था. शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 22 शेयर हरे निशान पर, 27 शेयर लाल निशान पर और एक शेयर बिना किसी बदलाव के ट्रेड करता दिखा.

निफ्टी (Nifty) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी हिंडाल्को, यूपीएल, लार्सन एंड टूब्रो, ग्रेसिम और कोल इंडिया में देखने को मिली. वहीं, सबसे अधिक गिरावट एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस और आयशर मोटर्स में दिखाई दी.

ग्लोबल मार्केट का हाल

ग्लोबल मार्केट में शुक्रवार सुबह जापान का सूचकांक निक्की (Nikkei 225) 0.48 फीसद या 133.29 अंक की गिरावट के साथ 27,609 पर ट्रेड करता दिखा. वहीं, S&P/ASX 200 0.05 फीसद या 3.70 अंक की गिरावट के साथ 7,488.10 पर, चीन का संघाई 0.49 फीसद की बढ़त के साथ 3,518 पर और हांगकांग का हैंगसेंग 0.44 फीसद की बढ़त के साथ 25,527 पर ट्रेड करता दिखा.

Published - August 27, 2021, 09:57 IST