Stock Market: पहली बार 18,000 के पार गया निफ्टी, इन शेयरों में आया उछाल

Stock Market: निफ्टी (Nifty) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी टाटा मोटर्स, कोल इंडिया, मारुति, एनटीपीसी और आयशर मोटर्स में देखने को मिली.

Nifty, Opening Bell, Sensex, Share market, Stock Market

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 शेयर हरे निशान पर और 5 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए. PC: Pexels

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 शेयर हरे निशान पर और 5 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए. PC: Pexels

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सपाट खुले हैं और शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिल रही है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) आज 40 अंक की बढ़त लेकर 60,099.68 पर खुला. सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर यह 0.36 फीसद या 218.32 अंक की तेजी के साथ 60,277.38 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स अधिकतम 60,293.48 अंक तक गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 शेयर हरे निशान पर और 5 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अधिक तेजी मारुति, एनटीपीसी, कोटक बैंक, पावरग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, बजाज-ऑटो, आईटीसी, बजाज फिनसर्व और आईसीआईसीआई बैंक में देखने को मिली. वहीं, टीसीएस, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक और डा रेड्डी में गिरावट दिखाई दी.

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) भी शुरुआती कारोबार में तेजी के साथ ट्रेड करता दिखाई दिया. सुबह 10 बजकर 18 मिनट पर निफ्टी 0.42 फीसद या 74.80 अंक की तेजी के साथ 17,970 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. यह 17,867.55 पर खुला था. शुरुआती कारोबार में यह अधिकतम 17,981.10 अंक तक गया. शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 41 शेयर हरे निशान पर और 9 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए.

निफ्टी के इन शेयरों में दिखा सबसे अधिक उछाल

निफ्टी (Nifty) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी टाटा मोटर्स, कोल इंडिया, मारुति, एनटीपीसी और आयशर मोटर्स में देखने को मिली. वहीं, टीसीएस, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, विप्रो और एचसीएल टेक में गिरावट दिखाई दी.

Published - October 11, 2021, 10:29 IST