Stock Market: सपाट ट्रेड कर रहा बाजार, जानिए किन शेयरों में है सबसे अधिक हलचल

Stock Market: निफ्टी (Nifty) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी एनटीपीसी, मारुति, टाटा मोटर्स, पावरग्रिड और बजाज फिनसर्व में देखने को मिली.

Nifty, Opening Bell, Sensex, Share market, Stock Market

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान पर और 11 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए. PC: Pexels

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान पर और 11 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए. PC: Pexels

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में सपाट ट्रेड करता दिखाई दिया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) आज 222 अंक की बढ़त लेकर 60,360.61 पर खुला. सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर यह 0.16 फीसद या 96.01 अंक की तेजी के साथ 60,234.47 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स अधिकतम 60,421.14 अंक तक गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान पर और 11 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अधिक तेजी एनटीपीसी, मारुति, पावरग्रिड, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और टाइटन में देखने को मिली. वहीं, सनफार्मा, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, डा रेड्डी, टेक महिंद्रा और कोटक बैंक में गिरावट दिखाई दी.

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) भी शुरुआती कारोबार में सपाट ट्रेड करता दिखाई दिया. सुबह 9 बजकर 43 मिनट पर निफ्टी 0.15 फीसद या 27.55 अंक की बढ़त के साथ 17,957.20 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. यह 17,970.90 पर खुला था. शुरुआती कारोबार में यह अधिकतम 18,012.25 अंक तक गया. शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 34 शेयर हरे निशान पर,15 शेयर लाल निशान पर और एक शेयर बिना किसी बदलाव के ट्रेड करता दिखाई दिया.

निफ्टी के इन शेयरों में दिखा सबसे अधिक उछाल

निफ्टी (Nifty) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी एनटीपीसी, मारुति, टाटा मोटर्स, पावरग्रिड और बजाज फिनसर्व में देखने को मिली. वहीं, सनफार्मा, इंडसइंड बैंक, हिंडाल्को, आयशर मोटर्स और डा रेड्डी में गिरावट दिखाई दी.

Published - November 2, 2021, 09:53 IST