निफ्टी 0.33 फीसद या 57.95 अंक की बढ़त के साथ 17,381.55 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. PC: Pixabay
Stock Market: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर खुले हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 282 अंक की बढ़त लेकर 58,411.62 पर खुला. सुबह 10 बजकर 04 मिनट पर यह 0.49 फीसद या 285.56 अंक की बढ़त के साथ 58,415.51 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स अधिकतम 58,515.85 अंक तक गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 शेयर हरे निशान पर और 13 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रिलायंस, एचयूएल, बजाज-ऑटो, एचसीएल टेक और लार्सन एंड टूब्रो में देखने को मिली. वहीं, टाटा स्टील, पावरग्रिड, डा रेड्डी, एनटीफीसी और एचडीएफसी बैंक में सबसे अधिक गिरावट दिखाई दी.
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) भी शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखाई दिया. सुबह 10 बजकर 06 मिनट पर निफ्टी 0.33 फीसद या 57.95 अंक की बढ़त के साथ 17,381.55 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. यह 17,399.35 पर खुला था. शुरुआती कारोबार में यह अधिकतम 17,429.55 अंक तक गया. शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 26 शेयर हरे निशान पर और 24 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे.
निफ्टी (Nifty) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी ग्रेसिम, रिलायंस, आयशर मोटर्स, श्री सीमेंट और एचयू्एल में देखने को मिली. वहीं, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, एसबीआई लाइफ, आईओसी और पावरग्रिड में सबसे अधिक गिरावट दिखाई दी.